जालोर. आहोर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के विकास ,एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये बोलते है , मोदी व अडाणी की दोस्ती के ख़िलाफ़ बोलने, सरकारी संपतियों को बेचने के ख़िलाफ़, बढ़ती हुई महंगाई के ख़िलाफ़ बोलने से देश की मोदी सरकार डरी हुई है।
कांग्रेस व राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी परेशान है, इस कारण षड्यंत्र से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की और बँगला ख़ाली करने का तुरंत आदेश किया है, जो अनुचित व ग़लत है। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने कहा कि गांधी परिवार के दो प्रधान मंत्री इंदिरा व राजीव शहीद हुए है। उनके वारिस व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी ख़तरा है, बंगला ख़ाली करवाना ग़लत है।
जोशी ने कहा कि आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी , ग़ुलामनबी आज़ाद , मायावती , एमएस. बिट्टा, आनंद शर्मा के पास भी सरकारी बंगले है जबकि यह लोग किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। वार्ता में पूर्व प्रधान भँवरलाल मेघवाल, आमसिंह परिहार, भरतसिंह राजपुरोहित, मुकेश बॉस, मकराराम चौधरी उपस्थित थे।