जालोर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी एवम भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार 5 अप्रैल को जालोर जिला कलेक्टर कार्यालय महाघेराव एवम जन आक्रोश सभा के लिए सांचौर विधानसभा की बैठक का आयोजन बाबा रूगनाथपुरी डेयरी में रखा गया। बैठक में आगामी 5 अप्रैल को जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम हेतु रणनीति बनाई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार में आम जन बहुत ही परेशान और प्रताड़ित है । किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । क्षेत्र के किसानों की फसल खराबी होने के उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हुई।
जिला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी ने कहा कि सांचौर विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में जालोर पहुंच कर क्षेत्र की समस्या हेतु कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाना है । सांचौर में बढ़ रहे स्मैक, एमडी के नशे के खिलाओ अंकुश नहीं लग रहा है जिससे प्रतिदिन अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है ।
भाजपा जिला मंत्री शीला विश्नोई ने कहा कि जनक्रोश महाघेराव में सांचौर से अधिक से अधिक महिलाएं भाग लेगी , जिले में महिला सुरक्षित नहीं है । महिलाओं द्वारा हिंसा , बलात्कार, छेड़छाड़ के मुकदमों पर कार्यवाही नहीं होती है और अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। अपराधियों में सरकार का कोई डर नहीं है जिसके कारण लूट डकैती आदि घटनाएं बढ़ रही है ।
जिला मीडिया संयोजक भावेश सोनी ने कहा कि बैठक में 5 अप्रैल जन आक्रोश महाघेराव हेतु प्रत्येक मंडल से संयोजक सह संयोजक बनाए गए है । प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता इस आंदोलन में भाग लेने हेतु जाएंगे।
इस दौरान सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी, किसान नेता भगवानराम माली, भाजपा जिला मंत्री डॉ शीला विश्नोई, जिला मीडिया जिला संयोजक भावेश सोनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली, सांचौर मंडल अध्यक्ष पुरंदर व्यास, सांचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, अरणाय मंडल अध्यक्ष जैसाराम भील, किसान नेता छोगाराम चौधरी, भाखराराम विश्नोई पादरडी, जामाराम चौधरी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरिया देवासी, पुष्कांत मेघवाल, अरणाय महिला मोर्चा अध्यक्ष देचू गोस्वामी, सन्तोष कंवर पुरोहित, गजेंद्रसिंह कारोला, गणपत पुरोहित पालड़ी, शंभूसिंह राव, महादेवराम चौधरी, आनंद चौधरी, रावताराम चौधरी समेत लोग मौजूद थे।