DDT News
अपराधजालोर

40 दिनों में सिद्धु का ऑपरेशन शिकंजा एवं ऑपरेशन धरकपड़, जानिए क्या क्या कार्रवाई हुई?

जालोर. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धु को बतौर जालोर एसपी पदभार संभाले हुए 40 दिन हुए है। इन चालीस दिनों में अब तक क्या क्या कार्रवाई, इसमें जान सकते है। दरअसल ऑपरेशन शिकंजा व ऑपरेशन धरपकड़ के तहत कई बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा एम. एन. दिनेश एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर जयनारायण शेर के पर्यवेक्षण में जिला जालोर में बदमाशों की धरपकड़ एवं उनक पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर डॉ० किरन कंग सिद्धु की ओर से अपने पदस्थापन 18 फरवरी 2023 से आज 29 मार्च तक वांछितों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूची तैयार की। उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए आसूचना प्राप्त कर समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर कार्रवाइयां की गई

Advertisement
ये हुई कार्रवाइयां

जिले में कुल 19 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से 10 स्थाई वांरटी, 1 मफरूर एवं गिरफतारी वारंट के वांछित आरोपी पकड़े गये।

153 ऐसे आरोपी पकड़े गये जो जिले के विभिन्न थानो में अनुसंधानाधीन प्रकरणो में वांछित थे। हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों के निवासी स्थानों पर समय समय पर दबिश देकर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 4 हार्डकोर के एवं 30 हिस्ट्रीशीटर्स के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंदी कार्यवाही की गई तथा आदतन अपराध करने वाले 13 व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। आदतन अभयस्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1975 के तहत कार्यवाही कर 3 इस्तगासे पेश किये गये।

Advertisement

360 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानो पर झगड़ा / लोकशान्ति भंग करते पाए गए। 105 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। सोशल मीडिया पर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत अपराधियों की महिमा मण्डन एवं उनके फोलोअर्स के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाले 15 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर पाबंद करवाया गया एवं सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक अवैध पिस्टल जब्त की गई।

अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 9 प्रकरण दर्ज कर 9 अपराधियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 2 पिस्टल, 7 धारदार हथियार जब्त किये गये।

Advertisement

अवैध शराब रखने वाले एवं शराब की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 32 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 65 लीटर अंग्रेजी शराब, 849 लीटर देशी शराब, 21 लीटर हथकढी शराब एवं 72 बोतल बीयर जब्त की गई। अवैध मादक पदार्थ रखने वाले एवं उनके तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 19 प्रकरण एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कर 20 अभियुक्तो को गिरफतार कर 7.240 किग्रा. अफीम का दूध, 663.422 किग्रा. डोडापोस्त, 134 ग्राम स्मैक, 72 ग्राम एमडी, 800 ग्राम गांजा एवं 620 अफिम के पौधे जब्त कर मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त 3 वाहन जब्त किये गये।

विज्ञापन
विज्ञापन

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अवैध बजरी खनन करने में प्रयुक्त वाहन 6 डम्पर, 12 ट्रेक्टर ट्रोली व एक बजरी भरने का लोडर (कुल 20 वाहन) को जब्त किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर जुआ सट्टा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 26 प्रकरण दर्ज कर 44 अभियुक्तो गिरफ्तार कर दांव पर लगाये 90225/- रूपये व जुआ सामग्री जब्त की गई।

Advertisement

Related posts

सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किये जागनाथ महादेव के दर्शन, मांगा खुशहाल जीवन

ddtnews

जालोर जिले में 38 ग्रामीण व 12 नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे महंगाई राहत के स्थाई कैंप

ddtnews

भट्ट के गजल संग्रह “यहां अब रोशनी होगी” का विमोचन

ddtnews

आकोली व बिबलसर में बैठक में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर जताया आक्रोश, बोले- अब महंगाई पर क्यों नहीं बोलती भाजपा

ddtnews

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा ने अनुचित कार्रवाई की – पटेल

ddtnews

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण के लिए 200 विद्यार्थियों का दल रवाना

ddtnews

Leave a Comment