जालोर.
अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा बुधवार को आकोली व बिबलसर गाँव में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र जोशी ने कहा कि देश की कई महत्वपूर्ण संस्थाए पहले स्वतंत्र रूप से काम कर रही थी। वर्तमान में उन संस्थाओं को ग़ुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के हित में नहीं है।
जोशी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी को मानहानि केस में दो साल की सजा मिली हो और 24 घंटों में उनकी लोक सभा सदस्यता ख़त्म कर उनको मकान ख़ाली करने का नोटिस मिला हो, उस राहुल गांधी को जिसके परिवार का इतिहास शहादत भरा रहा हो जिसके पूर्वजों ने सारी दौलत और अपना जीवन तक देश को सुपुर्द कर दिया हो। उनके साथ ऐसा व्यवहार करना सरकार की ओछी मानसिकता दर्शाता है ।मण्डल अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने कहा कि आज देश में चोर को चोर कहना अगर ग़लत है तो मोदीजी हमें यह तो बता दे कि सही क्या है। नितैश सेन ने कहा कि मोदीजी जनता से तो मन की बात करते है और मित्र से धन की बात। वरिष्ठ नेता लालसिंह धानपुर ने भाजपा को महंगाई पर याद दिलाते हुए कहा कि आज आप महंगाई के बारे में क्यों नहीं बोल रहे, जिसके लिए आप बार बार चिल्लाते थे।
उक्त बैठक में पूर्व ज़िला परिषद सदस्य लकमाराम चौधरी, रूपाराम मेघवाल, जोगाराम सियाना , परवेज़ ख़ान , बिबलसर सरपंच राजेन्द्र कुमार,वरिष्ठ नेता दुर्जनसिंह, कालूसिंह, पूर्व सरपंच जालमसिंह राजपुरोहित, मोहनलाल लोहार , गोपाल देवासी, पारसलाल, साबिर भाई, राजुसिंह, काननाथ, महावीर , जितेन्द्रकुमार ,घीसाराम,छोटूख़ान ,गोपाराम भील, मोड़ाराम, उकाराम माली , महेन्द्रकुमार , करण,पुसाराम,नगाराम,केवाराम,देसाराम,शांतिलाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।