- गर्मी के मौसम में पीने के पानी के पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित किये जावें-जिला कलक्टर
- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
जालोर. जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 20वीं समीक्षा बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने नर्मदा प्रोजेक्ट में चल रहे कार्यों को बैकलॉग के साथ निर्धारित लक्ष्यों को नियत समयावधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के साथ ही हर घर नल कनेक्शन के लिए जिले में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यो को तीव्र गति से किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पीने के पानी की किल्लत नही हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित किये जावें। जिला कलक्टर निशांत जैन कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करे एवं नर्मदा परियोजना के कार्यों में गति लाना सुनिश्चित करें ताकि जिले में परियोजना के अनुसार निर्धारित समय पर आमजन को पेयजल उपलब्ध हो।
बैठक में सीलू जैसला भाटकी के ठेकेदार मैसर्स रियान वाटरटेक प्रा.लि. कोलकाता द्वारा कार्य की धीमी गति के कारण 28 लाख एवं डीआर प्रोजेक्ट के ठेकेदार डारा इंजिनियरिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्क्चर प्रा.लि. जोधपुर के 20 लाख एवं ईआर कलक्टर प्रोजेक्ट कम्पनी जीवीपीआर इंजिनियर्स लि. हैदराबाद पर 1 करोड 44 लाख की पेनेल्टी लगायी गई है।
जिला कलक्टर ने तय समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए तीनों कम्पनियों को पाबंद करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियां को निर्देशित किया। उन्हांने सीलू जैसला भाटकी प्रोजेक्ट में तैयार किये जा रहे रॉवाटर रिजर्ववायर के अभी तक पूर्ण हुए 45 प्रतिशत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही परियोजना के तहत 80 प्रतिशत से अधिक पाईपलाईन बिछाये जाने पर संतोष जाहिर करते हुए शेष 20 प्रतिशत को तय समय पर पूर्ण करने की बात कही।
बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले के कुल 793 गाँवों में कुल 3 लाख 81 हजार 5 नल कनेक्शन दिये जाने के लिए कार्य प्रगतिरत है जिसमें इन गाँवों के 66732 घरों में नल कनेक्शन तय समयसीमा से पूर्व उपलब्ध करा दिये गये है तथा शेष 314273 घरों को जल जीवन मिशन में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23735 कनेक्शन दिये जा चुके हैं तथा जिले में आईएसए एजेन्सी द्वारा सहायक गतिविधियां में नुक्कड नाटक, स्कूलों में रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला सपोर्ट यूनिट द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां में 232 लक्ष्य के विरूद्ध 137 प्रशिक्षण पूर्ण किये जा चुके हैं।
बैठक में उप वन संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. बालोत, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील रतनानी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आरबी सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, खनि अभियंता राजेन्द्र चैधरी, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक गणपतलाल, डिस्कॉम के त.स. अधीक्षण अभियंता नारायणलाल सुथार, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता दिलीप गोपलानी, राजेश कुमार, खण्ड जालोर से एसबी बैरवा खण्ड भीनमाल से हेमन्त वैष्णव, परियोजना खण्ड जालोर अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी, वृत सांचौर के जितेन्द्र त्रिवेदी, जिला सलाहकार डीएसयू धर्मेन्द्र दुबे, दीपक कुमार आईएसए प्रोजेक्ट मैनेजर देवीसहाय व डीपीएमयू से शिवांशु मिश्रा, मोहित उपस्थित रहे।