- पुलिस थाना नोसरा द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही
- 02 वर्ष पुराने नकबजनी के प्रकरण में अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरफ्तार
जालोर.
जिले की नोसरा पुलिस ने दो साल पुराने नकबजनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस आरोपी ने अपनी 34 साल की उम्र में 32 अपराध कर लिए। दो साल पहले नोसरा की एक नकबजनी की घटना में इसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इसने महाराष्ट्र के कई इलाकों में नकबजनी की घटनाएं कर राजस्थान के नाम को बदनाम किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धू के मुताबिक जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शिंकजा” एवं “ऑपरेशन धरपकड़” के तहत नोसरा थानाधिकारी मनीष सोनी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा धारा 454, 380 भादसं. में वांछित आरोपी भरत कुमार पुत्र मोतीराम कुमावत उम्र 34 साल निवासी कुम्हारो का वास ढोला पुलिस थाना साण्डेराव जिला पाली को पाली से दस्तयाब किया। उसके बाद पूछताछ व अनुसंधान के दौरान अपराध स्वीकार करने पर नकबजनी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
महाराष्ट्र में राजस्थान का नाम किया बदनाम
भरत कुमार आले दर्ज का अन्तर्राज्यीय नकबजन है। भरत कुमार के विरुद्ध रतनागिरी महाराष्ट्र, सतारा महाराष्ट्र, लुपाडा महाराष्ट्र, डोबेवली महाराष्ट्र, कुक्कटपल्ली हैदराबाद, अफजलगज हैदराबाद, बेगम बाजार हैदराबाद, रंचकाण्डा हैदराबाद, वनासथलीपुरम हैदराबाद में कुल 32 प्रकरण नकबजनी के दर्ज है।
नकदी व गहने चुरा लिए
पुलिस के मुताबिक भैराराम पुत्र रावताराम चौधरी निवासी मीठडी पुलिस थाना नोसरा द्वारा दिनांक 28 जून 2021 को एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 28 जून 2021 को वक्त 9 से 12 बजे के मध्य दिन में उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर सामान, गहने व नगदी चुरा कर ले गए थे।