- ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 08 जुआरी गिरफ्तार, 75,200 रुपए नकद जुआ राशि एवं जुआ सामग्री बरामद
जालोर.
भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर 75 हजार रुपए से अधिक राशि बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धू के निर्देशानुसार जिले में जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के दौरान एएसपी (एसआईयूसीएडब्ल्यू ) नरेन्द्र चौधरी एवं वृताधिकारी सीमा चौपडा के निर्देशन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में एएसआई किशनलाल मय टीम ने 26 मार्च की शाम को कार्यवाही करते हुए कस्बा भीनमाल से कुल्फी फैक्ट्री के पास स्थित सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 08 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 75 हजार 200 रूपये नकद जुआ राशि एवं जुआ सामग्री बरामद की।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गोविंद कुमार निवासी कुल्फी फेक्ट्री के पास भीनमाल, महेन्द्र कुमार निवासी उगमणावास भीनमाल, नथमल निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल, केसरीमल निवासी जोडवाडा पुलिस थाना रामसीन, खेताराम उर्फ भरत कुमार बडा चौहटा के पास भीनमाल, पंकज कुमार निवासी धोराढाल सुनारों का वास भीनमाल व सुरेश कुमार निवासी धोराढाल हाटडियों का मोहल्ला भीनमाल, व प्रतापभाई निवासी गुल्फी फैक्ट्री के पास भीनमाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।