- लेटा ग्राम में पटवार भवन व चारदीवारी का हुआ लोकार्पण
जालोर. जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने लेटा ग्राम में भामाशाह के सहयोग से 17 लाख की राशि से नवनिर्मित पटवार भवन तथा ग्राम पंचायत लेटा द्वारा 4.50 लाख की लागत से निर्मित पटवार भवन की चार दिवारी का लोकार्पण किया।
लेटा महंत रणछोड़ भारती के पावन सानिध्य में आयोजित लोकार्पण समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व जिला कलक्टर निशांत जैन द्वारा भामाशाह किशोर-मंगलचंद भानाजी भण्डारी व माधव आशाराम-चतराजी प्रजापत परिवार द्वारा लेटा पटवार भवन निर्माण में सहयोग करने पर उनका आभार जताते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों एवं भामाशाहों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य सरकार के आम जन के हितों के लिए कृत संकल्पित है जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाएँ संचालित कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अधिकाधिक लाभ लेना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि जिले के भामाशाहों का हर क्षेत्र में योगदान सराहनीय है। उन्होंने नवनिर्मित पटवार भवन के निर्माण में सहयोग करने पर भामाशाह परिवारों का आभार जताया। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़, नायब तहसीलदार गेनाराम भुंगरिया, भू.अ. निरीक्षक तेजाराम बालोत, लेटा पटवारी अर्जुन विरास, लेटा सरपंच शांति देवी, ग्रेनाइट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालसिंह धानपुर सहित अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।