जालोर. अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा सोमवार को रायपुरिया गाँव में माताजी मंदिर व सिवना गाँव में रामदेव जी मन्दिर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बैठकों का आयोजन किया गया।रायपुरिया गाँव में बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र जोशी ने कहा कि चिरंजीवी योजना आमजन के लिए एक वरदान साबित हुई है, आज प्रदेश में धन के अभाव से कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं है ।
प्रदेश में हेल्थ टू राइट बिल पास होने से इस योजना को ओर संबल मिला है, जिससे आमजन के इलाज में राहत मिलेगी। इसी क्रम में किसान नेता व मेड़ा उपरला के सरपंच प्रेमसिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने इस बार किसानों व आमजन के बिजली बिलों में राहत प्रदान से लाखों लोगों को सीधा फ़ायदा पहुँचाया है । इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष युद्धवीरसिंह ने कहा कि इस बार ज़िले में कई ऐतिहासिक काम हुए है जिसमें मेडिकल कॉलेज अपने आप में एक मिशाल बनी है ।
सोशल मीडिया प्रभारी राजेश राजपुरोहित ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को सरकार द्वारा मोबाइल फोन का तोहफ़ा देने की बात कही, जिससे योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। कार्यक्रम में जीवाराम, हरिसिंह देवडा, अर्जुन मेघवाल , प्रदीप भट्ट , जोगाराम मेघवाल, अमृत पुरोहित, हरसन देवासी, बरकत खां, दोलत सिंह कानदर, विक्रम मेघवाल, दिनेश माली, सवाराम सरगरा, परवीन पुरोहित, एडवोकेट तुलसी पुरोहित, हस्तु देवी, तेजू देवी, रेखा प्रजापत, हकमाराम मेघवाल,आसिफ़ ख़ान, कैलाश मेघवाल , किशन भील सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।