DDT News
जालोरमौसम

Rajasthan Weather : अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम, दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, बारिश के संकेत, तापमान में परिवर्तन, पढ़े IMD पूर्वानुमान

जालोर. 31 मार्च तक प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और तापमान बढ़ेगा। सीकर में अब 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में तापमान में 3 से 5 फीसदी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। 7 दिन तक बारिश-ओलावृष्टि के आसार नहीं है, लेकिन छिटपुट बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार से प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन प्रदेश में 29 मार्च को हालांकि बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इससे मौसम बदल सकता है, वही अगले महीने से सभी जिलों में तेज गर्मी भी पड़ने लगेगी।

Advertisement
जानिए पूरे हफ्ते का हाल

राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च तक प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और तापमान बढ़ेगा। सीकर में अब 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में तापमान में 3 से 5 फीसदी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। 7 दिन तक बारिश-ओलावृष्टि के आसार नहीं है, लेकिन छिटपुट बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। अप्रैल के पहले सप्ताह में एक नया सिस्टम आने की संभावना है, जिसके बाद मौसम फिर से बदल सकता है।

राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो 25 मार्च की शाम के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा, जिससे बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां में कमी दर्ज की गई है। अब 2-3 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। राजस्थान में 29 मार्च को जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, फिलहाल प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों के दौरान भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि हुई है।पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को भी सुबह साढ़े आठ बजे तक अलवर के राजगढ़ में 35 मिलीमीटर बारिश हुई। झुंझुनूं में 19 मिमी, जयपुर के पावटा में 16 मिमी, चूरू के चिडावा में 15 मिमी, हनुमानगढ़ में 15 मिमी और श्रीगंगानगर के करणपुर में 14 मिमी, अलवर के टपूकडा में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Advertisement

Related posts

ग्रेनाइट एसोसिएशन ने त्योहार की तरह मनाया विश्व रक्तदान दिवस, बड़े उत्साह से उद्यमियों ने किया रक्तदान

ddtnews

जालोर : तवाव में 27 को तीन मंदिरों की होगी प्रतिष्ठा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेंगी भाग

ddtnews

राजस्थान पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन जालोर के भटनागर बने जिला अध्यक्ष एवं चौधरी जिला महामंत्री

ddtnews

प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जयंती पर की पूजा अर्चना

ddtnews

मानवीय छुआछूत मानव की गरिमा के खिलाफ, इसका विनाश जरूरी है – मार्टिन

ddtnews

कांग्रेस के अग्रिम संगठनों की बैठक, लोकसभा चुनावों पर की रायशुमारी

ddtnews

Leave a Comment