जालोर.
लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न विषयों से अवगत करवाया।
सांसद पटेल ने उड़ान योजना के अंतर्गत मानपुर (आबूरोड़) हवाई पट्टी से जल्द वायु सेवा प्रारंभ करने, रोहिट-जालौर-रामसीन-भीनमाल-करड़ा-सांचैर सड़क को अतिशीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण करवाने, झेरडा से सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग-168ए का निर्माण एवं रेवदर और मंडार में बाईपास, संसदीय क्षेत्र के दोनों जिला मुख्यालयों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने, सिरोही जिला मुख्यालय केंद्र पर केन्द्रीय विद्यालय शुरू करने, सांचैर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करवाने एवं अहमदाबाद से जयपुर-नई दिल्ली वाया समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड पर नई वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन चलाने के बारे में चर्चा की।