- आदर्श विद्या मंदिर आहोर का वार्षिकोत्सव संपन्न
जालोर. जिले आहोर में आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित तीन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों का वार्षिकोत्सव खारा रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर में आयोजित हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। विद्यार्थियों ने ठेठ लोक कला से लेकर मॉडर्न डांस की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भोमाराम महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ। इसके बाद एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा। तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती जोधपुर प्रांत संरक्षक डॉ. श्रवण कुमार मोदी , विशिष्ठ अतिथि के रूप में जीवनधारा हॉस्पिटल हितेंद्र सिंह राठौड़ बिठियां, आहोर सरपंच सूजाराम प्रजापत, नोसरा सरपंच लकमाराम देवासी, उपाध्यक्ष राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड चुन्नीलाल चाडवास, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लीला कंवर राजपुरोहित, आदर्श शिक्षण संस्थान जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष कुशल राज सुथार शामिल हुए। प्रधानाचार्य वने सिंह उदावत ने प्रतिवेदन पढ़ा।
मुख्य वक्ता डॉ. श्रवण कुमार मोदी ने विद्या भारती के लक्ष्य,शिक्षा, व संस्कार के बारे में बताया तथा विद्या भारती के सहयोग से चलाये जा रहे विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षक समर्पित भावना से संस्कार की शिक्षा दे रहे है। विशिष्ट अतिथि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने कहा कि सुसंस्कृत एवं संजीदा इंसान का निर्माण ही शिक्षा की प्रासंगिकता हैं शिक्षा के साथ साथ जो सुसंस्कार विद्या मंदिर द्वारा दिए जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय अतुलनीय हैं। भोमाराम महाराज ने कहा कि विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है संस्कार के लिए शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। संस्कार के बिना शिक्षा का औचित्य नहीं होता हैं। छात्रों को शिक्षा पर ध्यान देने की बात कहीं। साथ ही सभी बच्चों को अपना लक्ष्य तय करने की बात कही।
अभिभावकों को विद्या मंदिर के संस्कारों के बारे में बताते हुए बा ने शिक्षा संस्कारों के लिए विद्या मंदिर में प्रवेश के लिए सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम में समिति के गोपाराम प्रजापत, कुशल राज प्रजापत, डॉ.नंदलाल दवे, छोगाराम चौधरी, महेंद्र सिंह राठौड़, यशवर्धन दवे, प्रकाश मुथा, शंकरलाल सुथार, गजेंद्र माली, मदन सिंह बालोत, फूलाराम प्रजापत, शंकर दान चारण,रमेश कुमार दर्जी,राजबाला राठी, उषा कंवर, प्रधानाध्यापक जयंतीलाल प्रजापत, उत्तम बालोत, और हजारों के संख्या में पुरुष, महिलाएं , गणमान्य नागरिक,अभिभावक और विद्यालय के आचार्य, आचार्या उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन योगेश व्यास ने किया.।