जालोर. अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा सोमवार को अगवरी गाँव में रामदेवजी के मन्दिर व बिठुड़ा गाँव में माताजी मंदिर के प्रागण में “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वादे करने तो आसान है पर उसे निभाना मुश्किल कार्य है।
भाजपा ने पिछले नौ वर्षों में सैकड़ो झूठे वादे किए जो सारे जुमले साबित हुए। जिसमें कालाधन, अच्छे दिन, 15 लाख खाते में, युवाओं को रोज़गार, डॉलर के मुक़ाबले रुपया मज़बूत करना, पेट्रोल -डीजल व गैस के दामों को कम करना, किसानों की आमदनी दुगुनी करना, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना प्रमुख रूप से है। दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने जो कहा कि उसे तो किया ही किया। इसी क्रम में पूर्व सरपंच बाबूलाल भील ने कहा कि कांग्रेस ने चाहे वो देश आज़ादी के पहले की बात हो या फिर आज़ादी के बाद की पार्टी ने हमेशा ही देश निर्माण में अपना योगदान दिया है। इसी क्रम में बिठुडा से सुरेश गिरी ने कहा कि पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए संगठन का निचले स्तर पर विस्तृत रूप विस्तार करना होग।नगाराम घाँची ने पुरानी बातों को भूलकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की बात कही।
बैठक में राजेश मेवाड़ा, जवानाराम चौधरी, हिम्मतसिंह, शंकर चौधरी, टीकमाराम मीणा, शेषाराम मेघवाल, मिश्रीमल सुथार, बिन्दु भाई, हेमाराम, नगाराम मीणा, भूराराम, कालूराम, गोपाराम, जितेन्द्र, शांतिलाल, लादुराम चौधरी, विनय व्यास, मगनाराम राठौड़, रूपाराम चौधरी, केशाराम, मोहनलाल, टीकमलाल, नरेन्द्र, प्रेमाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।