DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

वरिष्ठ नेता के घर पहुंचे कांग्रेसी तो सम्मान पाकर भावुक हुई पत्नी, बोली- परिवार के लिए हर्ष का विषय

जालोर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा प्रत्येक रविवार को अलग अलग मंडलों में वरिष्ठ प्रबुद्धजनों से संवाद को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 मार्च को हरजी मंडल में हरजी, डोडियाली, सेदरिया, पावटा, उम्मेदपुर ग्राम पंचायतों के प्रबुद्धजनों से उनके निवास पर जाकर ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने बताया कि हरजी से पुखराज कुटल, डोडियाली पूर्व प्रधान भंवरसिंह डोडियाली, पावटा से सेवानिवृत्त आरआई शिवकुमार राजपुरोहित, सेवानिवृत्त आरएएस ओटाराम मीणा, उम्मेदपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी गलबाराम राम मोदी, मोरूआ से वरिष्ठ कांग्रेसी रहे स्व. भंवरसिंह मोरू की धर्मपत्नी अन्तर कँवर व परिजनों से से मिलकर संवाद किया। उनके स्वास्थ्य सम्बंधित वार्तालाप कर वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सभी का सम्मान कर उन्हें गांधी जी की आत्म-कथा भेंटकर राजस्थान सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं को साझा किया। साथ ही गहलोत का मिशन 156 कामयाब किस तरह हो उस पर उनसे राय ली।

इस दौरान पुखराज कुटल ने कहा कि प्रबुद्धजनों से मिलने की पहल से पार्टी में नयापन आएगा। इसी क्रम में भंवर सिंह डोडियाली ने कहा कि कांग्रेस को आज अपने मूल सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। शिवकुमार राजपुरोहित ने कहा कि कांग्रेस को पुराने लोगों को गले लगाकर सबको साथ लेकर चलने की जरुरत है। ओटाराम मीणा ने कहा कि संगठन व सत्ता से जुड़े नेताओं को आमजन से संवाद बढ़ाने की जरुरत है। गलबाराम मोदी ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं को गहलोत के द्वारा किए गये कार्यों को आमजन के बीच पहुंचाने की जरुरत है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
भावुक हुई वरिष्ठ कांग्रेसी की पत्नी

अन्तरकँवर ने कहा कि आज आपने मेरे परिवार को याद किया, यह परिवार के लिए हर्ष का विषय है पर इसके उपरान्त भी अंतर कँवर अपने आंसु रोक न पाई इनको देखकर सभी की आँखें नम हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने मूल सिद्धांतों को मजबूत करने की आवश्यकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उपरोक्त कार्यकम में पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीराम प्रजापत हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह डोडियाली, हरजी मण्डल अध्यक्ष पीरसिंह मालपुरा,बाबूलाल गोमवीवाल, मनोहर सिंह सुगालिया, भावाराम मेघवाल ,पारसमल माली,जयन्तीलाल प्रजापत महेन्द्रसिंह मोरू उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

महाकुंभ के लिए बागरा में जुटाए थाली और थैले

ddtnews

पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से मिलकर भारतमाला में अवाप्त भूमि का मुआवजा किसानों को बाजार मूल्य से दिलाने की मांग की

ddtnews

रियल स्टेट ब्रोकर एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन

ddtnews

भाद्राजून लाटा भूमि मामले में किसानों के पक्ष में सरकार डबल बैंच में लगाएगी अपील

ddtnews

दादा पर हमले का बदला लेने के लिए पोते ने दो लाख की सुपारी देकर विजयराज देवासी की ले ली जान

ddtnews

भांडवपुर जैन तीर्थ में गुरुभगवन्तों का रजत कलश से हुआ सामैया

ddtnews

Leave a Comment