जालोर. निकटवर्ती भागली सिंधलान के स्थानीय विद्यालय श्रीनाथ पब्लिक सैकेंडरी स्कूल भागली सिंधलान के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भागली सिंधलान में रविवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें गांव के सभी नवीन लर्नर ने भाग लिया। परीक्षा आयोजन के समय विद्यालय के संस्था प्रधान लादूसिंह काबावत व साक्षरता प्रभारी चिंटू राजपुरोहित मौजूद रहे।
विद्यालय के निदेशक जितेंद्रसिंह काबावत ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और 2021-22 की बजट की घोषणाओं के अनुरूप वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का लक्षित वर्ग सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर – साक्षर लोग है।
Advertisement