DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

करणी सेना के संस्थापक कालवी को समाजबंधुओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

जालोर. आहोर में सर्वसमाज के बंधुओं द्वारा रविवार को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक स्व.लोकेन्द्रसिंह कालवी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्व : कालवी का ससुराल निकटवर्ती गांव सामूजा में होने से यहां के लोगों का लगाव उनके प्रति ज्यादा रहा है। इस दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कालवी हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे। समाज एवं संस्कृति के पुरोधा सरंक्षक के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिवप्रतापसिंह भैंसवाड़ा ने बताया कि समाज ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती हैं। भूपेंद्र देवासी ने बताया कि कालवी ने निसंदेह सबके प्रिय नेता थे, सब को साथ में लेकर चलते थे। कांग्रेस नेता आमसिंह परिहार ने बताया कि ऐसे महान व्यक्तित्व युगों में पैदा होते हैं, युवा पीढ़ी को इन से प्रेरणा लेने की बात कही।

Advertisement

चंदनसिंह कोराणा ने स्व:कालवी के साथ बिताए हुए अनुभव में बताया कि उनकी सोच व्यापक थी वे छोटे से छोटे व्यक्ति को आदर भाव देते थे। आहोर सरपंच सूजाराम प्रजापत ने कहा कि स्व. कालवी सभी समाजों की आवाज़ उठाते थे। विक्रम सिंह करणोत ने कहा कि ऊंचा कद व ऊंची हैसियत होने के बावजूद भी जड़ों से जुड़े हुए रहे तथा अन्याय का हमेशा विरोध किया। मदनसिंह थुंबा ने कालवी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिपालसिंह रामा ने कालवी को गलत का विरोध करने के प्रतीक के रूप में बताया। कान सिंह मीठड़ी ने कालवी की जीवन व इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार सत्ता का मोह त्याग कर आजीवन समाज सेवा में डटे रहे, हम सबके लिए सीख है। इस दौरान कुंदन सिंह , वने सिंह थुंबा, पदम सिंह सोढा, लखमा राम देवासी, प्रमोद नामदेव, मुकेश राठी, भरत सिंह राजपुरोहित, रघुवीर सिंह वेड़िया, भगवतसिंह कंवला, जब्बर सिंह शंखवाली, तेजकरण बालोत , भरतसिंह मंडला, दुर्गेश पुरोहित , लाखनसिंह भवरानी, माधुसिंह बोकड़ा, कांतिलाल घांची , सुमेरसिंह मोरू, मांगीलाल प्रजापत , भंवरसिंह नारनाडी , अमर सिंह , कृष्णपालसिंह मोहब्तसिंह सामुजा, जीवनसिंह बूडतरा , विक्रम सिंह गुड़ा रेलिया, नारायण सिंह जीवनसिंह सेदरिया, गोपसिंह सिराणा, जितेंद्र चौधरी, कमलेश पुरोहित, बाबूसिंह देवकी, पीरसिंह मालपुरा, शेषकरण चारण, हेमंत माली, अजयपाल सिंह बागुन्दा, श्रवणसिंह गुड़ा,सतीश शर्मा, परबत सिंह, गोवर्धनसिंह, सौभाग्यसिंह पांचोटा, हितेंद्र सिंह बिठिया, शैलेश बोहरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

बिजली कटौती एवं अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान महिलाओं ने आहोर विधायक की मौजूदगी में फोड़ी मटकियां

ddtnews

सेदरिया बालोतान में ड्रोन से नैनो यूरिया का किया छिड़काव

ddtnews

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जालोर में किया रक्तदान

ddtnews

जालोर जिले में 151340 लाभार्थियों को 299632750 रुपए की राशि हस्तांतरित की

ddtnews

स्कूलों में आईसीटी लैबों के माध्यम से अध्ययन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

ddtnews

Leave a Comment