- जिला चिकित्सालय का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
जालोर. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु एवं सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती ने शनिवार को दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला अस्पताल में ओपीडी, विभिन्न वार्ड, आपातकालीन सेवाएं, जांच केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए l
उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था ,शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए l उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आपातकालीन स्थिति में रोगी को तुरंत चिकित्सक सहित सभी व्यवस्थाएं एवं प्रबंधन सुनिश्चित कर तत्काल इलाज प्रारंभ किए जाने की भी बात कही l
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला सार्वजनिक चिकित्सालय मे सभी कार्मिकों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होने के साथ-साथ कोताही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए l इस अवसर पर पीएमओ डॉ पूनम टॉक सहित चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ गण उपस्थित थे l