जालोर. अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर द्वारा शनिवार को थांवला के आम चौहटे व छिपरवाड़ा के माताजी मंदिर के प्रागण में “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व का इतिहास बदला था। राजस्थान के गांधी अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक साथ तीन सम्भाग व 19 जिले बनाकर प्रदेश का भूगोल बदल दिया। उसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर गहलोत का आभार प्रकट किया। इसी क्रम में मिश्रीमल चौधरी ने कहा कि इस बार आहोर में कांग्रेस पार्टी का विधायक नहीं होने के बावजूद भी आहोर वासियों को गहलोत ने कई महत्वपूर्ण सौगात दी है। इसी क्रम में किसान नेता कर्णसिंह थांवला ने कहा कि हमें सरकार से आशा है कि इसी कार्यकाल में जवाई बांध से हमारे जिले के हक का पानी हमें गहलोत अवश्य तय करेंगे।
इसी क्रम में छिपरवाड़ा में गजेन्द्रसिंह छिपरवाडा ने कहा कि पार्टी में संगठन ही सर्वोपरि है हमें इसे मजबूत करने के लिए बूथ व ग्राम स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना होगा ।इस कार्यक्रम में सुरेश चौधरी, विक्रमसिंह पचानवा, गजेन्द्रसिंह छिपरवाडा, छगनदास वैष्णव,बदाराम प्रजापत, समरथसिह भोमाराम चौधरी, अशोक नामदेव, हनुमानाराम, नारायण लाल, मांगीलाल, पुखराज मीणा, रमेश राणा, चम्पालाल, नवाराम, छतराराम, भरतसिंह, मंगलाराम, मोवनलाल, उकाराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।