DDT News
जालोर

27 फ़रवरी से किसान एक बार फिर जिला मुख्यालय पर देंगे धरना

  • पेम्पलेट का किया विमोचन
  • अखिल भारतीय किसान प्रतिनिधियों को निमंत्रण देने एक दल रवाना

जालोर। जवाई बांध का पानी नदी में छोड़ने को लेकर एक बार फिर जालोर के किसान हुंकार भरने जा रहे है। किसानों ने 27 फरवरी से जालोर जिला मुख्यालय के सामने विशाल धरना शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए रविवार को किसानों का एक दल खाटू श्याम में होने जा रहे भारतीय किसान संघ के अधिवेशन में प्रदेश प्रांत और अखिल भारतीय प्रतिनिधियों को निमंत्रण रवाना हुआ है। इस दौरान उन्होंने किसानों को बांटे जाने वाले पम्पलेट का भी विमोचन किया।

विज्ञापन

भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री खीमसिंह ने बताया की पिछले दिनों जालोर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने के लिए एवं जवाई नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर धरना व आमरण अनशन किया गया था जिसके बाद नेताओं व लेटा महन्त रणछोड़ भारती महाराज के आश्वासन के बाद आगामी दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया गया था। वही एक किसानों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर गया था जो राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों व राजस्थान सरकार के मंत्रियों से मिला था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जालोर में जवाई पुनर्भरण के लिए 2554 करोड की वित्तीय स्वीकृति मंजूर हो गई है। दिसंबर में इसका टेंडर होना था और मौजूदा प्लान के अनुसार काम चलता तो जनवरी में निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाता, लेकिन अभी तक जल संसाधन विभाग द्वारा टेंडर भी जारी नहीं किया गया है।

Advertisement
27 फरवरी से शुरू होगा धरना

किसानों ने जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करके अतिरिक्त पानी जवाई नदी में छोड़ने और फसल खराबे का उचित सर्वे करके आदान-अनुदान देकर किसानों को राहत देने की मांग को लेकर आगामी 27 फरवरी को भारतीय किसान संघ के तत्त्वावधान में विशाल धरना शुरू करने की घोषणा की है।

पीले चावल बांटकर दिया जा रहा निमंत्रण

जालोर और आहोर के सभी किसान तयारी में लगे हुए है। इसके लिए प्रत्येक गांव में मीटिंग करके किसानों को चावल देकर धरने में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। हर किसान के घर से दो-दो किलो गेहूं इकट्ठा किया जा रहा है। जब तक धरना चलेगा तब तक इसी अनाज से किसान वहीं पर किसानों का खाना बनेगा। रविवार सुबह खाटू श्याम के लिए भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष सवाराम चौधरी, भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री खीमसिंह, जगाराम माली ऐलान, महावीर सिंह, छोगाराम पटेल, नरपत सिंह, लाल सिंह राजपुरोहित रवाना हुए।

Advertisement

Related posts

राजस्थान जिला प्रमुख संघ का गठन, नागौर जिला प्रमुख भागीरथराम बने प्रदेश अध्यक्ष व जालोर जिला प्रमुख बने सचिव

ddtnews

शिवसेना की सेंधमारी जारी, देवाराम राजपुरोहित शिवसेना के बागोड़ा तहसील प्रमुख बने

ddtnews

चौधरी के जन्मदिन पर बागोड़ा में 85 यूनिट रक्तदान किया, बांटे हेलमेट

ddtnews

जिला स्टेडियम में विकसित होगी खेल सुविधाए – जिला क्लेक्टर

ddtnews

विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस (24 मार्च) पर विशेष : उपचार और जागरूकता के बावजूद टीबी मरीजों के बढ़ते आंकड़े

ddtnews

जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1547074 पंजीकरण

ddtnews

Leave a Comment