जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रैन बसेरा में आश्रित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
चिकित्सा अधिकारी डॉ जोयब ने बताया कि निदेशक राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जालोर के निर्देशानुसार शनिवार शाम 7 बजे जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान रैन बसेरा में रुके हुए व्यक्तियों के एचआईवी तथा अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में आईसीटीसी काउंसलर कमलेंद्र सिंह मंडलावत ने एचआईवी संक्रमण होने के कारण, लक्षण, जांच एवम एआरटी उपचार के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने एचआईवी संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु अपनाए जाने वाले उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान एनयूएलएम नगर परिषद प्रबंधक नरेंद्र परिहार ने स्वच्छता एवं रैन बसेरा की कार्यव्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लैब टेक्नीशियन लक्ष्मणराम, श्याम सुंदर समेत कई जन मौजूद थे।