जालोर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आहोर ब्लॉक के कांग्रेस कमेटी की ओर से उम्मेदपुर व हरियाली में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बैठक का आयोजन हुआ। फिर गलियों में पदयात्रा निकाली। जिसमें पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ,नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र जोशी, समन्वयक गजेन्द्रसिंह डोडियाली, उप प्रधान अमृत प्रजापत, बस्तीमल चौहान, सरोज चौधरी, लीला राजपुरोहित, भंवरलाल मेघवाल, आमसिंह परिहार, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीना, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष शोभाकंवर पचानवा महिला कांग्रेस कमेटी ,पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी,भरत राजपुरोहित, नव नियुक्त हरजी मण्डल अध्यक्ष पीरसिह मालपुरा को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
उक्त बैठक को पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना लागू की, जिसमें परिवार के सदस्यों का दस लाख तक का इलाज मुक्त होता है और आकस्मिक मौत पर पाँच लाख की सहायता मिलती है।जवाई बांध को लेकर बजट स्वीकृत किया।
सड़कें, अंग्रेजी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और पानी लाइटें गांवों ढाणियों में पहुंचा रहे हैं। नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र जोशी ने कहा पार्टी ने पद देकर सेवा का मौका दिया, आप सभी के सहयोग से पार्टी को मजबूत कर विधानसभा में पार्टी का अगला विधायक भेजेंगे। नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष पीरसिंह मालपुरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजयपालसिंह बेदाना , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रमसिंह पचानवा, गुलाबराम मोदी,पोकरमल मेघवाल, पुखराज मेघवाल बेदाना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत उम्मेदपुर में बैनर, झण्डे , तख्तियाँ लेकर पदयात्रा की।