DDT News
जालोरराजनीति

किसी पद के लिए नहीं, संगठन के लिए काम करो, तभी मान बढ़ेगा – जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा

जालोर. भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर की कार्यसमिति व विस्तारक जिला बैठक खेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा में शनिवार को संपन्न हुई ।

बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, जिला प्रमुख राजेश राणा, आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, सभापति जालौर गोविंद टांक, सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी व मिलापचंद मेहता ने संबोधित किया।

Advertisement

भाजपा जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हित के लिए अपना सर्वस्व त्यागना पड़े तो भी कम है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रोज 18 -18 घंटे काम कर रहे हैं, ये सब लोग देश के लिए कर रहे हैं। किसी पद पाने के लिए नहीं, अपने हित के लिए नहीं, देश और पार्टी संगठन के हित में काम करे, तब ही राष्ट्र में भारत का मान और अधिक बढ़ेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा की कार्यकर्ता का प्रवास प्रतिदिन होना चाहिए। हमारा प्रवास होगा तो मंडल और बूथ पर पहुंच पार्टी का काम नीचे तक पहुंचेगा तो निश्चित ही हमारा संगठन और अधिक मजबूत होगा। साथ ही पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। भारत दुनिया का नेतृत्व करने आगे बढ़ रहा है। हम सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ते हुए त्रिदेव कार्यकर्ता अपने बूथ और शक्ति केन्द्र को मजबूत करने की कार्ययोजना में जुट जाए। उन्होंने प्रदेश की बैठक में प्राप्त निर्देशों का उल्लेख किया और प्रदेश का नारा दो सौ दिनों में 200 पार का संकल्प दिलाया।

Advertisement
विज्ञापन

जालौर विधायक जोगेश्वेर गर्ग ने बताया कि प्रदेश में चल रहे नवमतदाता पंजीयन अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित किया जायेगा एवम केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जायेगा ।

भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने बताया कि किसी भी चुनाव को जीतने हेतु युवाओं का योगदान आवश्यक होता है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के विकास हेतु अनेक कौशल योजनाएं लागू है जिनको आम जनता तक पहुंचाकर युवाओं को लाभान्वित करना है ।

Advertisement

सांचौर के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है कर्जमाफी का झूठा वादा करके सरकार में आई थी, लेकिन उल्टा किसानों पर लाठी चार्ज, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था नहीं होना , आम जनता कांग्रेस के कुकर्मों को पहचान चुकी है आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब देगी ।

मीडिया प्रभारी भावेश सोनी ने बताया कि 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर मनेगी और 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे। वहीं 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती के जिले भर में आयोजन होंगे। 23 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

कार्यसमिति बैठक के दौरान भूपेंद्र देवासी, खेमराज देसाई गेनाराम मेगवाल, मोतीराम चौधरी, विमला चौहान धुखाराम राजपुरोहित, जसराज राजपुरोहित, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, ओबाराम देवासी, मंजू सोलंकी, डॉ रमेश राणा, मिश्रीमल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष भेरूदान चारण, उकसिंह परमार, मंजीराम चौधरी, ठाकराराम मेघवाल, जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, जिलामंत्री पवनी मेघवाल, जितेंद्र सरगरा, लाखाराम देवासी, भूरसिंह देवकी, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत, मुकेश खंडेलवाल, मुकेश राजपुरोहित, चंद्रकांत सुंदेशा, डिम्पलसिह चौहान, बाबूलाल मेघवाल, विशनसिंह सोलंकी, जबरामराम राणा, परखाराम मेगवाल, हरदान विश्नोई, महेंद्र चौधरी, ओटरमल परमार, चोथाराम कोली, गिरधारीलाल देवासी, भाखराराम विश्नोई, नरपतसिंह अरणाय, भगवानराम माली, रमेश सोनी, ललित राजपुरोहित, प्रकाश जांगू, रामगोपाल बुढ़िया, अर्जुनसिंह सरवाणा, डूंगराराम थोरी, महेंद्र सोलंकी, टीकमसिंह राणावत, गंगाराम माली, रमेश रावल, नैनमल लखारा, तुलसाराम मांजू, दौलतसिंह कलापुरा, हिमताराम गर्ग, छोगाराम विश्नोई, पहाड़सिंह राव बोरली, परमवीरसिंह भाटी , हरिया देवासी, देचू देवी गोस्वामी, संजय बोराणा, सवाईसिंह राजपुरोहित, नरिंगाराम चौधरी, रिडमलराम डांगी, महादेवाराम चौधरी, रमेश गर्ग, मदनसिह राव, गजेंद्रसिंह कारोला, हरीश चौधरी गणपत पालड़ी, शेखर व्यास, भरतसिंह भोजाणी, भंवरपुरी गोस्वामी, सांवलाराम माली, बंशीसिंह चौहान, जनकसिंह झाब सहित भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

मंत्री कुमावत व विधायक राजपुरोहित ने भाजपा परिवार के संग होली महापर्व मनाया

ddtnews

तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में चरली का कैलाश प्रथम

ddtnews

सांचौर की सियासत… मोदी के निर्णय से गुस्साए भाजपा के छह मंडल अध्यक्षों ने 2018 में बीजेपी को हराने वाले बागी के समर्थन में दिया इस्तीफा

ddtnews

श्रेष्ठ संतान ही परिवार और राष्ट्र की समृद्धि का आधार – जोशी

ddtnews

विधायक राजपुरोहित ने क्षतिग्रस्त टोल रोड नवीनीकरण को लेकर कलेक्टर को दिया अल्टीमेटम दिया

ddtnews

VIP कल्चर और किसान के मुकाबले को उद्यमी बना सकता है रोचक!

ddtnews

Leave a Comment