DDT News
जालोरराजनीतिसांचौर

सांसद पटेल की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम. पटेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झेरडा से सिरोही (मंडार, रेवदर बाईपास) राष्ट्रीय राजमार्ग-168 का निर्माण करने, राष्ट्रीय राजमार्ग सं- 325 आहोर कस्बे में प्रस्तावित बाईपास को यथा स्थिति रखने एवं सांचोर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाने को लेकर चर्चा की। 
झेरडा से सिरोही (मंडार, रेवदर बाईपास) राष्ट्रीय राजमार्ग-168 का निर्माण करवाया जाये
सांसद देवजी पटेल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि संसदीय क्षेत्र का सिरोही जिला गुजरात राज्य की बोर्डर पर स्थित है। सिरोही जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले झेरडा (गुजरात) से सिरोही वाया मंडार, रेवदर, अनादरा सड़क मार्ग को मंत्रालय के परिपत्र दिनांक 5 सितम्बर, 2014 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 168 घोषित किया गया है। NH-168 जो कि झेरडा (गुजरात) NH-68A से सिरोही NH-62 से मिल जाता है।
इस प्रकार दोनों तरफ से यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण इस राजमार्ग पर दिन प्रतिदिन बड़े वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है, परन्तु अभी तक इसका राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण नहीं करवाया गया है। इस मार्ग पर मंडार और रेवदर दो घनी आबादी वाले कस्बे है। इन कस्बों में हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है।  
राष्ट्रीय राजमार्ग सं0- 325 में आहोर (जालोर) प्रस्तावित उपमार्ग (बाईपास) को यथा स्थिति रखा जायें
सांसद पटेल ने मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 325 आहोर बाईपास का सर्वे कार्य हुआ था जिसमें आहोर मे बाईपास ही प्रस्तावित था, परन्तु किसी कारणों से एन0एच0 325 आहोर बाईपास को निरस्त कर अथवा संशोधन कर आहोर उपखंड मुख्यालय के बीच से निकाला अथवा बनाया जा रहा हैं। आहोर नगर की जनसंख्या लगभग 35 हजार है, आहोर नगर का मुख्य बाजार इस सड़क के दोनों किनारों पर स्थित है और वर्तमान में इस सडक की चौडाई 70 से 80 फीट है जबकि हाईवे या राष्ट्रीय राजमार्ग सं0- 325 में सड़क 100 फीट प्रस्तावित है, जो मुख्य सड़क पर निर्माण नियमों के अंतर्गत अनुकूल नही है। आहोर उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो तरफ कई राजकीय कार्यालय यथा- उच्च माध्यमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत समिति, तहसील, उपखण्ड कार्यालय रोडवेज बस स्टैंड, पी.डब्ल्यू.डी कार्यालय, पुलिस थाना, विद्युत विभाग कार्यालय आदि स्थित है। इस भीड़भाड इलाके से राष्ट्रीय राजमार्ग निकालने से प्रत्येक दिन ट्राफिक जाम तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। अतः राष्ट्रीय राजमार्ग सं0- 325 आहोर में प्रस्तावित बाईपास को यथा स्थिति रखा जायें।
विज्ञापन
सांचौर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाये
सांसद देवजी एम पटेल ने मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा के दौरान बताया कि सांचौर शहर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 गुजर रहा है। जिससे शहर में पुरे दिन ट्राफिक जाम की स्थिति रहती हैं। यह राजमार्ग भी सबसे लंबा मार्ग है एवं गुजरात-राजस्थान का मुख्य मार्ग है।
सांचोर शहर में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मुख्य सडक रानीवाडा-सांचौर सड़क एवं भीनमाल-करड़ा-सांचोर सडक क्रॉस कर रही है, जहां पर ये दोनों सडकें राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रॉस करती है, वहां पर भारी वाहनों एवं स्थानीय वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। ये दोनों सडकें राष्ट्रीय राजमार्ग से सांचौर में प्रवेश करने के लिए मुख्य सडकें है। सांचौर शहर की आबादी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बसी हुई है। यातायात के अत्यधिक दबाव के होने के कारण दोनो चैराहों पर कई दुर्घटनाएं घटित हुई है, जिसमे लोगों की अकाल मृत्यु हुई एवं लोगों का परिवार उजड़ गया है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इन दोनों चौराहों को मिलाकर फ्लाईओवर का निर्माण कर दिया जाए जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने पर भारी वाहन एवं इन दोनों सड़कों पर चलने वाले स्थानीय वाहनों को आवागमन सुगम हो जाएगा।

Related posts

भारत में बेहतर लोकतंत्र होने के बावजूद इंसानियत और दायित्व बोध क्यों नहीं पनप रहा – महावीर सिंह

ddtnews

राजस्थान में तीन दिन बारिश-आंधी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी 🌧️

ddtnews

प्रभारी मंत्री व जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में नवनिर्मित वीवीआईपी सुईट कक्षों का किया लोकार्पण

ddtnews

आहोर में खुले मंच से देवजी का पाराशर को जवाब – 54 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई वो 8 साल में भाजपा ने कर दिखाया, जिस सड़क से आप सांडेराव से आहोर पहुंचते हो वो भी हमारी देन

ddtnews

नेत्रहीन दिव्यांग अध्यापक मंसाराम को मिला शिक्षामंत्री का साथ, लगाया मनचाही जगह

ddtnews

अध्यक्ष बनने के बाद पाराशर ने दस महीने में दसवीं बार सांसद पटेल को एक उपलब्धि बताने का किया चैलेंज, अब जवाब का इंतजार ??

ddtnews

Leave a Comment