विश्व हिंदु परिषद् के जिला उपाध्यक्ष, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के जिलाध्यक्ष, आहोर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, विप्र फाऊंडेशन के निवर्तमान आहोर अध्यक्ष और वर्तमान विप्र फाऊंडेशन के आहोर संरक्षक हितेष भाई ओझा अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्थान के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बने ।
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हितेष भाई ओझा ने कहा कि समाज के युवा सकारात्मक सोच के साथ पूरे देश में समाजहित में कार्य कर रहे है। विभिन्न मंच और संस्थाओं से जुड़े हुए सक्रिय युुवाओं की पहचान अपने अपने क्षेत्र में है। प्रयास रहेगा कि युुवा प्रतिभाओं को समाज के राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाए।
Advertisement
गाौरतलब है कि ओझा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में कार्य कर रहे हैै। आहोर में कोरोनाकाल में उन्होंने बेहतर कार्य किया । ओझा आहोर के जानें माने उद्यमी, समाजसेवी और प्रसिद्ध लोकप्रिय राजनेता है।
Advertisement