DDT News
अपराधजालोर

1308 पेटी अनार बेचकर ट्रक को खुर्द-बुर्द करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, सवा 8 लाख रुपए बरामद किए

जालोर. सायला थाना क्षेत्र अंतर्गत अनार का ट्रक खुर्द बुर्द करने के मामले में सायला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से 8 लाख 20 हजार रुपये रोकड़ व बोलेरो केम्पर भी बरामद भी की है।

विज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद सायला थानाधिकारी प्रदीप डागा के नेतृत्व में गठित टीम बाबुलाल हैडकानि मय जाब्ता द्वारा अनार मण्डी से ट्रक में 1308 कार्टुन अनार भरकर अनारों को दूसरी जगह बेचकर व ट्रक को खुर्द बुर्द कर की गई धोखाधड़ी के आरोपी ट्रक चालक सहित चार आरोपीगण गिरफ्तार, ट्रक व माल मशरुका 08,20,000 रुपये बरामद व अनार के रुपयो से खरीद की गई बोलेरो कैम्पर को जब्त किया गया।

Advertisement
यह था मामला

घटना 10 जनवरी 2023 को बताई गई है। रिपोर्ट में बताया कि बजरंग बली ट्रासपोर्ट कम्पनी जीवाणा से अनार की बिल्टी कटवाकर मारूति कृपा अनार मण्डी जीवाणा से ट्रक नम्बर जीजे 31 टी 1950 का चालक अमीरखां पुत्र रीमूखां सिंधी मुसलमान निवासी भुका भगतसिंह तहसील सिणधरी जिला बाडमेर कुल 1308 कार्टुन अनार के भरकर जीवाणा से हैदराबाद के लिये रवाना हुआ था, जिसने ट्रक में भरे अनार को हैदराबाद नहीं पहुंचाकर बीच रास्ते में ही अनार को बेच कर ट्रक को गायब कर फोन बन्द कर दिया। जिस पर मुकदमा संख्या 09/2023 धारा 420, 406, 120बी भादस पुलिस थाना सायला में दर्ज किया गया।

विज्ञापन
टीम गठित कर की तफ्तीश

प्रकरण में दौरान अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास कर आरोपी ट्रक चालक अमीरखान को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो ट्रक चालक द्वारा अहमदाबाद में बैठे रजाक खां, जगदीश जादव अहमदाबाद तथा अनिलकुमार द्वारा मिलकर 1308 कार्टुन अनार की पेटियों को नरोडा मण्डी अहमदाबाद में बेच दिया तथा ट्रक को अहमदाबाद पालनपुर हाईवे पर छोड़कर फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने अमीरखां पुत्र रीमूखां सिंधी मुसलमान निवासी भुका भगतसिंह तहसील सिणधरी, रजाक खां पुत्र ताजुखां मोयला मुसलमान पुलिस थाना सिवाणा जिला बाङमेर, अनिलकुमार पुत्र अर्जुनकुमार खटीक निवासी रामराज्य नगर ओडव अहमदाबाद व जगदीश जादव पुत्र हरीलाल जादव निवासी डायमण्ड पार्क सोसायटी निकोल गांव रोड गायत्री स्कूल अहमदाबाद को अहमदाबाद शहर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
आरोपियों से की माल बरामदगी

आरोपियों ने अनार बेचकर बोलेरो केम्पर खरीद की। पुलिस ने आरोपियों से 8 लाख 20 हजार रुपये रोकड़ व खरीद की गई बोलेरो केम्पर बरामद की है।

Advertisement

Related posts

जालोर में पीर शांतिनाथ महाराज की स्मृति में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय का हुआ भूमि पूजन, अत्याधुनिक सुविधायुक्त होगा विद्यालय

ddtnews

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में सहायता राशि नहीं मिलने से भटक रहा टापराराम

ddtnews

कांग्रेस सरकार ने सांचौर को माफियाओं की राजधानी बना दिया – शेखावत

ddtnews

भारत को विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाना है तो भीनमाल वालों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है – स्वामी रामदेव

ddtnews

राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए एसीबी प्रयासरत – महावीर सिंह राणावत

ddtnews

Leave a Comment