DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

हाड़ेचा में निकला भव्य वरघोड़ा, लाभार्थियों ने किया वर्षीदान

जालोर. जिले के हाड़ेचा में श्री कनक कीर्ति अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सातवें दिन दिनभर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नौ दिवसीय श्री कनक कीर्ति अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन श्रीमद् विजय सोमसुंदर सुरीश्वर महाराज, श्रीमद् विजय राज शेखर सुरीश्वर महाराज, श्रीमद् विजय योग तिलक सुरीश्वर महाराज, श्रीमद् विजय रत्नाकर सुरीश्वर महाराज के सानिध्य में कहीं कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

विज्ञापन

गुरुवार को सुबह की नवकारसी के साथ कार्यक्रमों का आगाज हुआ जिसके लाभार्थी सिरेमल मगाजी बुरड़ परिवार रहे। वही 9:30 बजे राजशाही भव्य रथयात्रा के लाभार्थी परिवार सज धज कर अयोध्या नगरी आए। वहां से रथ में सवार होकर भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें लाभार्थी परिवार के द्वारा अपने मुक्त हाथों से सोने, चांदी के जैवरात, कपड़े अन्न धन सहित विभिन्न प्रकार की चीजों का वर्षी दान किया। वर्षी दान वरघोड़े का शुभारंभ अयोध्या नगरी से हुआ जो बस स्टेशन होते हुए कीर्ति स्तंभ से नगर के चारों ओर परिक्रमा कर पुनू अयोध्या नगरी पहुंचा। वरघोड़े में हाथी, ऊंट, बैलगाड़ी, बग्गी, घोड़ा रथ सहित विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ धार्मिक गीतों की स्वर लहरियों के साथ नाचते गाते हुए नगर की परिक्रमा कर भव्य वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें भामाशाह परिवार बाबूलाल भंसाली, पुखराज भंसाली, नरसी मल भंसाली, दिनेश भंसाली, जयेश भंसाली, किरण भंसाली सहित संयुक्त महिला पुरुषों के द्वारा शानदार वर्षी दान किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

तत्पश्चात अयोध्या नगरी में गुरु भगवंतों का प्रवचन हुआ। दिन भर कई कार्यक्रम हुए जिसमें 12:30 दोपहर की नवकारसी के लाभार्थी हाजाजी टोमाजी घोड़ा परिवार, 2:00 से 4:00 तक लाभार्थी परिवारों का बहू मान समारोह आयोजन कर पुखराज हजारीमल जी भंसाली परिवार के द्वारा बहुमान किया गया। 4:30 बजे शाम की नवकारसी शुरू हुई इसके लाभार्थी टोमा जी घोड़ा परिवार रहे सायं 6:00 बजे देलवाड़ा श्री आदिनाथ जैन प्रासाद में भव्य अति भव्य महापूजा दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका आयोजन मातुश्री डेमो देवी देवा जी अरणाईया परिवार के द्वारा किया गया।

इस दौरान बाबूलाल भंसाली, पुखराज भंसाली, समरथ मल जैन, ललित भंसाली, सुरेश दोषी, सुमेरमल दोषी, किरन भंसाली, जितेश भंसाली, महेंद्र संघवी, दिनेश भंसाली, मोतीलाल, घेवर चंद, प्रकाश के दोषी सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे

Advertisement
भव्य भक्ति संध्या आयोजित हुई

नरेंद्र वाणी गोता के निर्देशन मैं रात्रि प्रभु भक्ति भावना का आयोजन हुआ जिसमें जैन संगीत सम्राट श्री नरेंद्र वाणी गोता के द्वारा अंजन अधिवासना प्रथम दर्शन समवशरण स्थापना धर्मोंपदेश निर्वाण कल्याण के के 108 अभिषेक विधि मंडप में करवाए गए। वहीं कई कलाकारों के द्वारा शानदार भक्ति भावना का आयोजन किया गया।

Advertisement

Related posts

तमिलनाडु के पुझल शक्तिवेल नगर में गूंज रहे सत्यवादी वीर तेजाजी के जयकारे, 3 को होगी मूर्ति प्रतिष्ठा

ddtnews

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा ने अनुचित कार्रवाई की – पटेल

ddtnews

थांवला व छिपरवाड़ा में कांग्रेसियों ने किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

ddtnews

जैतपुरा में घर से 300 तोला सोना चुराने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया

ddtnews

राजपुरोहित महासम्मेलन में वक्ता बोले- हमारे माथे कम है, लेकिन हमारे माथों में दम है

ddtnews

दस साल से कब्जा जमाए बैठी बीजेपी को जालोर जिले में इस बार आ रही छींके, एंटीइंकम्बेंसी के डर से स्टार नेताओं के दौरे शुरू

ddtnews

Leave a Comment