जालोर. जालोर, सिरोही व बाड़मेर को पेयजल एवं सिंचाई हेतु माही नदी से नहरों के जरिये जल उपलब्ध करवाने को लेकर विशाल किसान सम्मेलन ग्राम वाड़ा भाडवी में श्री नागणेशी माता मंदिर प्रांगण में 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा ने बताया कि संघर्ष समिति जालोर द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में पेयजल एवं सिंचाई से वंचित जालोर सिरोही व बाड़मेर के लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जनहित याचिका सं. 3637/2021 दर्ज करवाई थी, जिस पर न्यायालय ने माही नदी के ऑवरफ्लो जल को डाईवर्ट कर जालोर सिरोही व बाड़मेर को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए है, जिसकी खुशी में किसानों को आवश्यक जानकारी देने एवं गांधीवादी तरीके से भावी रणनीति के बारे में चर्चा करने हेतु उक्त सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें तीनों जिलों के किसान भाग लेंगे।