DDT News
जालोरशिक्षा

जालोर की सीनियर स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का किया सम्मान

जालोर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर रोड, जालोर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार समारोह समन्वय – 2023 पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र दवे, पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलकी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आनन्दसिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी किस्तुराराम बामणिया एवं पार्षद दिनेश महावर, अमन देवेन्द्र मेहता एवं भामाशाह आमीर मेहर के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य जबर सिंह देवड़ा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पढाई में प्रथम रहने वाले, खेलों एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने विद्यार्थियों को मेहनत एवं लगन के बल पर उत्कृष्ट प्राप्तांक प्राप्त कर विद्यालय एवं स्वयं का नाम रोशन करने को कहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल का भविष्य है। अतः उन्हें पढाई के क्षेत्र में ध्यान देकर देश का भविष्य निर्धारण करना है।

समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम “समन्वय-2023” का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जबर सिंह देवड़ा, सरताज खान, मुकेश चौधरी के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा/ शाल पहनाकर स्वागत किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

कार्यक्रम में विद्यालय के गत वर्ष के टॉपर विद्यार्थियों, राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सांस्कृतिक एवं कला उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों, अनुशासित छात्रों सहित 65 छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। एस.पी.सी. की सर्वश्रेष्ठ कैडेट मनीषा चौधरी एवं राज्य स्तर वुशु खेल में कांस्य पदक विजेता सुमन परमार का अभिनंदन किया।

समारोह में सहयोग करने वाले दानदाता मुकेश सोलंकी, आमिर मेहर, जितेन्द्र सांखला का बहुमान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रियंका शर्मा, संतोष परमार, अमिता सैनी एवं गोपालचंद, मुनीराम शर्मा एवं विकास शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त आर्य, राजेन्द्र सिंह काबावत एवं सुरेश कुमार रावल ने किया। इस अवसर पर शंकरलाल परमार, शबाना शेख, कान्तिलाल पुरोहित, सलीम खान, ललित कुमार, रेखा ओझा, पूरण सिंह, राजू शेख,सांवलाराम माली, गोपाल खत्री, खींवराज शर्मा, बलदेव कुमार, हिदायत खान, तौसीद अली, नाथाराम, अमित दवे, भानुप्रकाश दवे, शकुन्तला परमार, पहाड़ खान, धीरज खत्री, बाबूलाल, पुरूषोत्तम कंसारा एवं कपिला सहित अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

आहोर में 501 ध्वज दंडपूजन के साथ निकली विराट शोभायात्रा

ddtnews

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

ddtnews

गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस ने आहोर में निकाली भारत जोड़ो सद्भावना यात्रा

ddtnews

जालोर का जलवा : हेल्दी लीवर डिजिटल जागरूकता प्रतियोगिता में जालोर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर

ddtnews

जालोर में 16 अप्रेल को प्रताप फाउंडेशन करवाएगा किसान महासम्मेलन

ddtnews

मंदिर, मूर्ति व तीर्थ ही हमारी संस्कृति – लेखेंद्रसूरीश्वर

ddtnews

Leave a Comment