DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मनस्वा की पहल, बागरा में सिलाई तो आहोर में ब्यूटीपार्लर का दे रहे है प्रशिक्षण

जालोर. महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मनस्वा संस्था की ओर से महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई, ब्यूटीपार्लर जैसे कार्यों में पारंगत किया जा रहा है, वहीं इंग्लिश स्पोकन में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मनस्वा संस्था द्वारा जालोर जिले के बागरा में महिलाओं व बालिकाओं के सिलाई प्रशिक्षण के तीसरे बैच की शुरूआत की। इससे पिछले तीन माह से करीब 60 बालिकाओं व महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रशिक्षण सुश्री सुमन सुथार के द्वारा दिया जा रहा है। जिससे पारम्परिक व आधुनिक परिधानों की सिखलाई की जा रही है।

Advertisement
विज्ञापन

इसी प्रकार संस्था द्वारा आहोर में बालिकाओं की मांग पर ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण 60 बालिकाओं व महिलाओं के लिए आरम्भ किया गया है, इस प्रशिक्षण का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति आहोर में शुभारम्भ किया गया। जिसमें मनस्वा अध्यक्षा डॉ. अनुकृति उज्जैनियां, उपखंड अधिकारी शेलेन्द्रसिंह चारण, राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल व प्रशिक्षिका भावना माहेश्वरी व बालिकाएं उपस्थित रही। इस प्रशिक्षण में आहोर, खारा, शंखवाली, निम्बला, चरली, दयालपुरा, मादरी की बालिकाएं भाग ले रही है।

अंग्रेजी भाषा में कर रहे हैं पारंगत

संस्था द्वारा जालोर में कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास की बालिकाओं के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर अंग्रेजी भाषा की क्लासेज शुरू की गई है। यह प्रशिक्षण बालिकाओं की वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से बालिकाओं में अंग्रेजी का भय खत्म होगा एवं बालिकाएं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेगी। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक वशिष्ठ परमार के द्वारा दिया जा रहा है।

Advertisement
विज्ञापन

इसी प्रकार संस्था द्वारा जालोर में धवला रोड पर स्थित मालनाथ की ढाणी में बालिकाओं को शूज का वितरण किया गया। संस्था द्वारा ढाणी में स्कूल नहीं जाने वाले बालक बालिकाओं व महिलाओं के लिए प्रारम्भिक ज्ञान हेतु आपणी पाठशाला” खोले जाने की योजना है।

Advertisement

Related posts

देश में दस वर्षों में अकल्पनीय विकास कार्य हुए और आगे भी होते रहेंगे- लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

जालोर : साइकिल मिली तो मन ही मन मुस्कुराई बेटियां

ddtnews

कांग्रेस का सत्याग्रह : संकेतों में बोले पाराशर – ओवैसी से क्यों डरते हैं मोदीजी

ddtnews

ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में खिलाड़ियों को खेलने का एक ओर अवसर

ddtnews

जीत को लेकर वॉलीबॉल व टेनिस क्रिकेट में हो रहे हैं कड़े मुकाबले

ddtnews

Leave a Comment