जालोर. कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाद्राजून द्वारा बुधवार को शुरुआत की गयी।शुरुआत में श्री दानाराम जी मंदिर रामा घाटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसमें नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गलबाराम मीणा का स्वागत किया गया। उनके साथ ब्लॉक समन्वयक सुरताराम मीणा , आईटी सेल के अल्लाहबख्श, रतन मेघवाल का स्वागत किया गया।
उक्त बैठक को पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना लागू की। जिसमें परिवार के सदस्यों का दस लाख तक का इलाज मुफ़्त होता है और आकस्मिक मौत पर पाँच लाख की सहायता मिलती है। किसानों के सहकारी बैंकों के दो लाख के कर्ज़े माफ़ किये और राष्ट्रीय बैंकों के कर्ज़े माफ़ के लिये राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को बार बार पत्र लिखे है। राजस्थान सरकार के सभी विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाद्राजून को तहसील बनाया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष गलबराम मीणा ने कहा पार्टी ने पद देकर सेवा का मौका दिया। आप सभी के सहयोग से पार्टी को मज़बूत कर विधानसभा में पार्टी का अगला विधायक भेजेंगे।
इस मौके पर समन्वयक सुरताराम मीणा , मिश्रीमल चौधरी , सुरेंद्र मीणा , रणछोड़राम मेघवाल , आमसीह परिहार,आहोर अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी , गजेंद्रसिह डोडीयाली, लीला राजपुरोहित, सरोज चौधरी , पंचायत समिति सदस्य माँगीलाल चौधरी , उकाराम मेघवाल, जुंजाराम चौधरी , भरतसिह राजपुरोहित, सरपंच वागाराम मेघवाल , पुखराज मेघवाल, कानाराम मीणा , हनसिह पादरली, पन्नाराम चौधरी, मकराराम पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत भाद्राजून में बैनर, झण्डे , तख्तियाँ लेकर पदयात्रा की। ब्लॉक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रणनीति बनाई।