जालोर. जालोर रसद अधिकारी नमिता नारवाल ने बुधवार को नारणावास पंचायत क्षेत्र की स्कूलों में चल रहे एमडीएम व बाल गोपाल योजना का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नारणावास में रसद अधिकारी नमिता नारवाल ने विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत स्कूलों में बनाए जा रहे मिड डे मील का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की।
साथ ही बाल गोपाल योजना के तहत बुधवार व शुक्रवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को पिलाए जा रहे दूध की भी जानकारी ली। रसद अधिकारी ने विद्यार्थियों से भी एमडीएम व दूध की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को दी गई निःशुल्क विद्यालय पोशाक की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू, शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ , चित्रा शर्मा , खुशाल सिंह राठौड़ , डूंगर सिंह दहिया , बगा राम परिहार व कांतिलाल भट्ट , विक्रम सिंह धानपुरा आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार रसद अधिकारी नमिता नारवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारणावास में भी निरीक्षण किया । पीईईओ रतन सिंह राठौड़ एमडीएम व अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। राउप्रावि धवला , प्राथमिक भील बस्ती धवला , दाता नाडा प्राथमिक विद्यालय आदि का भी निरीक्षण कर एमडीएम एवं अन्य योजनाओं की जानकारी ली।