- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने सांचौर कारागृह व बालगृह का किया निरीक्षण
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने मंगलवार को उप कारागृह सांचौर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित उप कारापाल को निर्देश दिये कि बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे साथ ही बंदियों को नियमानुसार मिलने वाली सुविधाएं में कोताही नहीं बरते। उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है इसलिए समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जावें, कारागृह में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। जिन बंदियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं है उन बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन पत्र भरवाकर तालुका विधिक सेवा समिति को प्रेषित करे। उन्होंने कहा कि जो बंदी खांसी, बुखार, सर्दी आदि से पीड़ित हैं, उन्हें अन्य बंदियों से अलग रखा जावे।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने मंगलवार को स्वामी आत्मानंद सेवा संस्थान रानीवाड़ा की ओर से संचालित वात्सल्य चिल्ड्रन होम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बालकों से वार्तालाप कर यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रसोईघर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संस्थान के प्रागाराम पुरोहित, अमृत पुरोहित आदि उपस्थित रहे।