जालोर. अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत की प्रांतीय बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाएं पूरी नहीं की जाती है तो आन्दोलन किया जाएगा।
महासंघ के जिलामंत्री मेहबूब खान ने बताया कि हाल ही में हुई प्रांतीय बैठक में सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो 10 फरवरी बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी जयपुर कूच कर बड़ा आंदोलन करेंगे। उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। संविदा निविदा कर्मियों को नियमित करने के नाम पर उनके साथ धोखा किया है। कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को जल्द सरकार को पूरा करना चाहिए। प्रांतीय बैठक में जिला संयोजक रमजान खान , जिलाध्यक्ष विरमा राम राणा, जिलामंत्री मेहबूब खान, मीडिया प्रभारी नूर मोहम्मद ने भाग लिया।
Advertisement