देवेन्द्रराज सुथार @ बागरा. स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक एवं विद्यालय सहायक महासंघ जालोर की ओर से जिला मुख्यालय पर आज 11वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिलाध्यक्ष अमरदास वैष्णव बागरा एवं सायला ब्लॉक के अध्यक्ष सार्दुल सिंह उनडी के नेतृत्व में पंचायत सहायक के नियमितीकरण हेतु जिला कलेक्टर मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वैष्णव ने 2 फरवरी को जयपुर में होने वाली रैली में पंचायत एवं विद्यालय सहायकों को पहुंचने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भीड़ की बहुत अहमियत होती है। राज्य सरकार जन घोषणा पत्र में किये वायदा अनुसार पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए। राज्य सरकार बजट तक समस्त संविदा कर्मचारियों को स्थायी करें, नहीं तो अपनी वाजिब मांग के लिए जयपुर में आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर तगाराम केशवना, सुजाराम घांची, रमेश कुमार, भीखाराम, शंकरलाल, सुरेश गर्ग, महेंद्र कुमार, जसवंत, गोपाल, मोहम्मद फारूक, कुलदीप बारासा, शैतान सिंह, दीपाराम रंटुजा, परबतसिह समेत कई जने मौजूद थे।