जालोर. श्री कनक कीर्ति अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन दिन भर कहीं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नौ दिवसीय श्री कनक कीर्ति अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मैं श्रीमद् विजय सोमसुंदरसुरिश्वर महाराज, श्रीमद् विजय राजशेखरसुरिश्वर महाराज, श्रीमद् विजय योगतिलकसुरिश्वर महाराज, श्रीमद् विजय रत्नाकरसुरिश्वर महाराज के सानिध्य में सोमवार को दिन भर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें प्रभातिया सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक धर्मशाला में हुई। सुबह 8:30 बजे सुबह की नवकारसी के लाभार्थी दल्लीचंद सरदारमल जी मेहता परिवार, सुबह 8:30 बजे मंगल प्रयांण, 9:30बजे विनीता नगरी कल्याण मंडप में स्टेज शो कार्यक्रम प्रियंवदा दासी द्वारा जन्म बधाई, समस्त राजदरबार द्वारा बधाई ,भुआ फुआसा का आगमन, बाल प्रभु नामकरण, प्रभु पाठशाला गमन, शिक्षक द्वारा प्रभु से क्षमा याचना, 100 कलाकारों द्वारा नृत्य सहित कहीं रोमांचक कार्यक्रम हुए।
तत्पश्चात माता पिता के लाभार्थी बाबूलाल मिश्रीमल भंसाली परिवार, इंद्र इंद्राणी के लाभार्थी पारू देवी चुन्नीलाल भूताजी छाजेड़ परिवार, चार इंद्र इंद्राणी प्रियंवदा दासी के लाभार्थी बाबूलाल मिश्रीमल भंसाली परिवार, चार दासी पंडितजी के लाभार्थी हस्तीमल मंजजी भंसाली परिवार, छड़ीदार एक के लाभार्थी बाबूलाल मिश्रीमल भंसाली परिवार, छड़ीदार दो के लाभार्थी पारसमल मानमल मेहता परिवार, महामंत्री के लाभार्थी मातुश्री गवरी देवी रायमलजी दोशी परिवार, दो चेलें कोषाध्यक्ष के लाभार्थी मेहता हंजारीमल ऊकाजी छाजेड़ परिवार, नगर सेठ के लाभार्थी मातुश्री टीपू देवी प्रेमचंद खेमा जी मेहता परिवार, सेनापति के लाभार्थी मातुश्री समूदेवी चुन्नीलाल हाजा जी मेहता परिवार, भुआ भुआ सा के लाभार्थी मातुश्री तीजाबेन पचाणमलजी परिवार, कुलमहतरा के लाभार्थी सागरमल नगराज जी अंगारा परिवार, राज ज्योतिष के लाभार्थी सरेमल वर्धा जी परिवार, दो चेले अन्य देश के चार महाराजा द्वारा जन्म बधाई के लाभार्थी सांवतमल मिश्रीमल जी भंसाली, पुखराज हंजारीमल जी भंसाली, हीरालाल छोगालाल जी भंसाली, नरसिंग मल मिश्रीमल जी भंसाली सभी एक साथ राज दरबार के पात्र तैयार होकर महाराजा महारानी एवं चतुर्भुज संघ के साथ कल्याण मंडप में आए।
दोपहर 12:00 बजे की नवकारसी के लाभार्थी मातुश्री पार्वती बेन दूदमल नेमाजी दोषी परिवार, दोपहर 2:00 से 4:00 बजे बहुमान समारोह के लाभार्थी पुखराज जी हंजारीमल जी भंसाली, 4:30 बजे शाम की नवकारसी के लाभार्थी संघवी हंजारीमल गोरधन जी अरणाईया परिवार तत्पश्चात साडे 6:30 बजे अंग रचना आरती दीपक रोशनी सजावट एवं रात्रि 8:30 बजे रात्रि प्रभु भक्ति भावना झूला झूलो रे पर विशेष नृत्य की प्रस्तुति विपिन जी पोरवाल गौरव जोशीला लवेश जैन हिमांशु जैन के द्वारा दी गई इस दौरान पुखराज भंसाली, पीरचंद भंसाली, बाबुलाल भंसाली, हस्तीमल अंगारा, समरथ मल मेहता सुमेरमल दोषी, नरसी मल भंसाली, महेंद्र संघवी, मुकेश अरणाईया, रमेश बी जैन, प्रकाश माल के दोषी, मोतीलाल मेहता, घेवरचंद दौशी,सुरेश दोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।