- आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का बहुमान किया
- उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया
देवेन्द्रराज सुथार @ बागरा. कस्बे के राजेंद्र सूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच सत्यप्रकाश ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दिनेश सिंह राजपुरोहित, विशिष्ठ अतिथि केसर सिंह राजपुरोहित, नारायण सिंह राजपुरोहित, वागसिंह राजपुरोहित व अतिथि के रूप में भामाशाह इकतार खान, शकर अग्रवाल ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति दी गई। वहीं सत्र 2021-22 में बोर्ड कक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का बहुमान किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य भंवर सिंह चारण ने उपस्थित सभी भामाशाहों, विद्यार्थियों व गांव के लोगों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि आधुनिक दौर में शिक्षा ही एकमात्र हथियार है, जिससे दुनिया बदल सकते हैं। शिक्षा अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाकर हमें समक्ष बनाती है। इसलिए कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम पूरी व दयावती ने किया। इस अवसर पर जवानमल सुथार, वार्ड पंच चांद खा, एसएमसी अध्यक्ष शांतिलाल सुथार, व्याख्याता भवर मकवाना, मंगलाराम, सुनील कुमार, रवि कुमार, रणजीत दवे, रामचन्द्र, सांवर दास, दिलीप सिंह, राजेन्द्र जोशी, विद्यालय सहायक हरीश रांगी, महेन्द्र लुकड़, कानमल छीपा सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।