DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

हाड़ेचा में नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा में हुए कई अनुष्ठान

जालोर. श्री कनक कीर्ति स्तंभ की नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कस्बे के अयोध्या नगरी कार्यक्रम स्थल पर श्री कनक कीर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विजय स़ोमसुंदरसूस्वर महाराज, विजय राजशेखर सुरिश्वर महाराज, विजय योग तिलक सुरिश्वर महाराज एवं विजय रत्नाकर सुरिश्वर महाराज के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए।

जिसमें रविवार सुबह 6:00 मंगल प्रयांण, 6:30 बजे विधि मंडप में माता-पिता इंद्र इंद्राणी का आगमन जन्म कल्याणक मेरू महोत्सव मैं माता-पिता हाथी पर बैठकर विधि मंडप में आए। इस दौरान हाथी पर सवार हो महाराजा का रूप बनकर विभिन्न प्रकार की स्वर लहरियों के साथ नाचते गाते हुए अयोध्या नगरी में पहुंचे।

Advertisement

8:30 बजे सुबह की नवकारसी 8:30 अयोध्या नगरी में आगमन के लाभार्थी मातुश्री प्यारी बेन जावतराज रामाजी दोषी, 9:30 मंगल प्रयांण, 10:00 विधि मंडप में नूतन जिन बिंबो, गुरु बिंबो, मणिभद्र वीर, क्षेत्रपाल मूर्ति ध्वजा दंड, कलश इत्यादि का अट्ठारह अभिषेक के लाभार्थी मातुश्री रमकु देवी धर्मचंद टोमा जी घोड़ा परिवार, दोपहर 12:00 की नवकारसी के लाभार्थी मानमल धन्ना जी मेहता छाजेड़ परिवार दोपहर, 12:30 बजे मंगल प्रयांण,1:30 बजे विनीता नगरी कल्याण मंडप में स्टेज शो कार्यक्रम, छपन दीकुमारी का सिंहासन कंपन, इंद्र सिंहासन, कम पाए मान हरिणगमैषी देव द्वारा सुघोषा घंटनाद, मेरु पर्वत पर अभिषेक,, 64 इंद्रो द्वारा मेरू महोत्सव, 100 कलाकारों द्वारा नृत्य, माता पिता के लाभार्थी बाबूलाल मिश्रीमल भंसाली परिवार, इंद्र इंद्राणी के लाभार्थी मातुश्री पारू देवी चुन्नीलाल भूता जी छाजेड़ परिवार, चार इंद्र इंद्राणी एवं सात इंद्राणी प्रियंवदा दासी के लाभार्थी बाबूलाल मिश्रीमल भंसाली परिवार एवं चार दासिया दशानेंद्र इंद्राणी लाभार्थी मातुश्री रिंकू देवी मुल्तानमल अंगारा परिवार, अच्युत पति इंद्र इंद्राणी लाभार्थी मातुश्री मणी देवी मनोहरमल बुर्ड परिवार हरिणगमैषी 61 इंद्र इंद्राणी के लाभार्थी परिवार राज दरबार के पात्र तैयार होकर महाराजा महारानी एवं चतुर्भुज संघ के साथ कल्याण मंडप में आए। 4:30 शाम की नवकारसी के लाभार्थी हाजमल लक्खा जी अंगारा परिवार।,

विज्ञापन

6:30 बजे अंग रचना आरती दीपक रोशनी सजावट सहित कहीं कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बाबूलाल भंसाली, हस्तीमल अंगारा, पुखराज भंसाली, समरथमल मेहता, नरसीमल भंसाली, सुरेश दोषी, किरण भंसाली, सुमेरमल दोषी, जितेश भंसाली, प्रकाश के दोषी, जयेश भंसाली सहित कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

जिला कलक्टर ने आकोली व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध का किया अवलोकन

ddtnews

डीएपी खाद आपूर्ति के लिए सांसद पटेल ने मंत्री को भेजा पत्र

ddtnews

हॉकी के गौरव को जिले में पुनः आगे बढाएंगे – गोविंदला

ddtnews

जिला स्टेडियम में विकसित होगी खेल सुविधाए – जिला क्लेक्टर

ddtnews

केवल चुनावी साल में ही कार्य करने वाला संगठन नहीं है भाजपा – बोहरा

ddtnews

सांवलिया धाम मंदिर में 13 जून को होगा आहोर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह

ddtnews

Leave a Comment