-
विश्वकर्मा जयंती को लेकर तैयारियां शुरू
बागरा. कस्बे में सुथार समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में झमाझम बारिश के बीच सुबह 10 बजे ढोल धमाकों के साथ वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलोनी निवासी रमेश सुथार एवं समस्त सुथार समाज परिवार द्वारा भगवान विश्वकर्मा के जयकारों के साथ मंदिर के शिखर पर विधिवत पूजन पद्धति के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात् भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई।
अंत में विश्वकर्मा युवा मंडल द्वारा प्रसादी वितरित की गई। साथ ही आगामी 3 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर लादूराम सुथार, पारसाराम सुथार, विसाराम सुथार, सकाराम सुथार, नारायण सुथार, देशाराम सुथार, समरथाराम सुथार, वगताराम सुथार, जवानमल सुथार, संपत सुथार, नोपाराम सुथार, डूंगाराम सुथार, पताराम सुथार, गिरधारी सुथार, गोपाल सुथार, छगन सुथार, सुखराज सुथार, तिकमाराम सुथार, बाबूलाल सुथार, हस्तीमल सुथार, मोनाराम सुथार, तलसाराम सुथार, फुलाराम सुथार, महेंद्र सुथार, प्रकाश सुथार, लालाराम सुथार समेत कई समाज बंधु मौजूद थे।