जालोर. हाड़ेचा में चल रहे अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शनिवार को कीर्ति स्तंभ में प्रतिष्ठा स्थापना को लेकर विभिन्न धार्मिक प्रकल्लपो का आयोजन किया गया।
सवेरे देवाधिदेव को दिल में स्थापित कराने वाला द्वितिय दिन सुबह शुभ क्षणे जिनालय कनक -भुवनाभिनंदन विधि मंडप में माता- पिता स्थापना , इन्द्र- इन्द्राणी स्थापना, धर्माचार्य प्रतिष्ठाचार्य स्थापना हुई। वहीं विनिता नगरी में संगीत सुरावली कार्यक्रम के साथ मंच कार्यक्रम, च्यवन , कल्याणक , चौदह स्वपन दर्शन , स्वपन लक्ष्ण पाठक आगमन, सौधर्म विमान कंपन, शक्रस्तव का पाठन कार्यक्रम का आयोन किया गया।
वहीं सुबह नवकारशी मातुश्री लहेरी देवी वरधरचंद मुलतानमल दोशी परिवार द्वारा की गई। वहीं दोपहर नवकारशी साध्वी ज्ञातदर्शिताश्रीजी की प्रेरणा से वरजूदेवी मिश्रीमल धुड़ाजी दोशी परिवार देवी पूजन चंपा देवी मावाजी टोमाजी घोड़ा परिवार व शाम की नवकारशी रमेशकुमार हंजारीमल केराजी दोशी परिवार की गई।