DDT News
खेल

पहले टी20 में न्यूज़ीलैंड की भारत पर 21 रन से जीत

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने मेजबान भारत को 21 रनो से पराजित कर दिया। इसी के साथ कीवियो ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को अपने घर में न्यूज़ीलैंड से 6 साल के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इससे पूर्व न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल के 30 गेंदों में नाबाद 59 रन और डेवोन कान्वे के 35 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय परियों की बदौलत भारत को 177 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुन्दर ने दो और अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम् मावी को एक एक विकेट मिला। वहीँ मेहमान टीम ने गेंदबाज अर्शदीप के पारी के आखरी ओवर में 27 रन बटोरे।

177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पायी। भारतीय पारी में सुन्दर वाशिंगटन ने 28 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वाशिंगटन के करियर का यह पहल अर्धशतक था। इसके आलावा सूर्य कुमार यादव ने 34 गेंदों पर 47 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने एक समय 19 गेंदों पर मात्र 15 रन के भीतर अपने तीन विकेट गँवा दिए थे। इसके बाद सूर्य कुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ संभाला। न्यूज़ीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल, लौकी फर्गुसन और मिचेल सेंटनर ने दो-दो विकेट चटकाए।

Advertisement

Related posts

जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के ओम प्रकाश ढाका अध्यक्ष निर्वाचित

ddtnews

IND Vs NZ T20: ऋतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, जानिए क्यों

Admin

पति सूर्यकुमार यादव के तीसरे शतक पर पत्नी देविशा शेट्टी ने दिए कुछ इस तरह के रिव्यु, जाने पूरी खबर

ddtnews

जेडी वॉरियर्स ने सांचौर टीम को हराकर जीता खिताब

ddtnews

बागोड़ा ने भीनमाल को हरा दिया, प्रवीण का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ

ddtnews

जालोर के सामतीपुरा से शुरू होगा बड़ा खेल

ddtnews

Leave a Comment