DDT News
अपराध

मेरठ : राष्ट्रगान का अपमान करने वाला वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रेलवे रोड इलाके में मौजूद ईदगाह मोहल्ले में बीते गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान का अपमान करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ,इसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में शामिल तीन युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसमे से एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया । पुलिस सूत्रों ने आज शनिवार को बताया की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है की एक युवक राष्ट्रगान बजने के दौरान आपत्तिजनक मुद्रा में डांस कर रहा है, वही दूसरा युवक जो उसके साथ खड़ा है वो इस दौरान हंस रहा है और एक और युवक इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही पुलिस को इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली, पुलिस ने तीनो युवकों -अदनान, रूहुल और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में आपत्तिजनक डांस कर रहे युवक अदनान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक अदनान से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और उसके साथ वीडियो बनाने के दौरान मौजूद दो अन्य युवकों के बारे में जानकारी ली जा रही है । विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की वीडियो के बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। राष्ट्रगान बजने के दौरान वीडियो के शुरूआती आठ सेकंड में अदनान सलामी देने की मुद्रा में नज़र आ रहा है, लेकिन इसके बाद आखरी के पंक्तियों के दौरान वह आपत्तिजनक डांस करने लगता है, वीडियो में अदनान के आपत्तिजनक डांस को देखकर उसके साथ खड़ा युवक हँसता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

Related posts

लक्ष्मण देवासी के हत्यारे का पुलिस ने जारी किया फोटो, पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज है आरोपी मुकेश के विरुद्ध

ddtnews

बंदियों को नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाए- मीणा

ddtnews

जालोर : अभय कमांड के सीसीटीवी से नहीं बच पाए अपहरण व लूट के आरोपी, पांच गिरफ्तार

ddtnews

रास्ते में खून से लथपथ घायल को पहुंचाया अस्पताल: उद्योग मंत्री को जाना था इंवेस्टर्स समिट में, रास्ते में घायल  युवक को देख रोकी गाड़ी

Admin

भाद्राजून पुलिस ने अवैध देशी शराब की चार पेटी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया

ddtnews

बागरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने पौने नौ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया, आरोपी भाग गए

ddtnews

Leave a Comment