जालोर. जालोर शहर के सिरे मंदिर धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ एवं ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार प्रात: 11 बजे चातुर्मास सेवा समिति की ओर से भैरूनाथ अखाडे में पीर गंगानाथ महाराज का बहुमान किया गया।
जालोर शहर के तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाडे में चातुर्मास सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यो एवं जालोर नगर के गणमान्य नागरिको ने महारूद्र यज्ञ व पीरजी के भण्डारा का सफल आयोजन करने पर पीर गंगानाथ महाराज का साढे तेरह तोला सोने की नाद जनोई पहनाकर एवं शॉल ओढाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम से पूर्व भैरूनाथ अखाड़े में स्थित महादेव मंदिर की शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान भैरूनाथ अखाडे के योगी प्रेमनाथ, योगी आनंदनाथ, योगी ईश्वरनाथ, योगी रेवतीनाथ, योगी शेरनाथ, योगी गोपालनाथ सहित अन्य योगी महाराज की उपस्थित रही। वहीं पीर गंगानाथ महाराज ने कहा कि महारूद्र यज्ञ व पीर शांतिनाथ महाराज के भण्डारा के आयोजन में हर समुदाय, वर्ग व जाति का पूर्ण सहयोग रहा। तथा सभी के सहयोग से आयोजन पूर्णतः सफल रहा। इस दौरान चार्तुमास सेवा समिति के अध्यक्ष मीठालाल
दर्जी, व्यवस्थापक पारसमल परमार, शिवलाल प्रजापत, नैनाराम लुहार, गजाराम देवासी, खसाराम सांखला, ओबाराम देवासी, नवीन सुथार, विक्रमसिंह परमार, दिनेश प्रजापत, हिरपुरी, मकसा मेवाडा, हितेष प्रजापत, बसंत सुथार, गजेन्द्र सोनी, दीपक रामावत, प्रवीण लुहार, सुरेश सोलंकी, बंशीलाल सोलंकी, बंशीलाल खवास, नरपत आर्य, लक्ष्मणसिंह सांखला, दीपक सुथार, कनिष्क चैधरी, प्रेमाराम जाखड, मुकेश तंवर सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात जलंधरनाथ धर्मशाला में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
वहीं बुधवार रात्रि को बंसत पंचमी के उपलक्ष में भैरूनाथ अखाडे में पीर गंगानाथ महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वालाराम चौधरी, मादाराम माली, पोसाराम प्रजापत एवं सुजाराम प्रजापत द्वारा भजनो की एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुति देकर भक्तो को नाथजी की भक्ति में सरोबार कर दिया। भजन संध्या में देर रात्रि भक्त जमे रहे। इस दौरान काफी महिला, पुरूष सहित काफी संख्या में नाथजी के भक्त मौजूद रहे।