DDT News
अपराध

वाराणसी :कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ने लगाया भाजपाइयों पर रंगदारी,लूट और छेड़खानी का आरोप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और एक एनजीओ की संचालिका ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर रंगदारी मांगने, छेड़खानी, लूट, बलवा और धमकाने के आरोप लगाए हैं। महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर जिले के सारनाथ पुलिस थाने में साथ नामजद और अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

थाने में दी गयी अपनी तहरीर में पीड़िता ने बताया की उसका सम्बन्ध पद्म पुरूस्कार प्राप्त एक प्रतिष्ठित परिवार से है। इसके साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा द्वारा भी उसके व्यवसाय की तारीफ की जा चुकी है। पीड़िता का कहना है की वह कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता रह चुकी है और वर्तमान में पार्टी कार्यकर्त्ता है। इसके अलावा वह शहर के पहड़िया बेनीपुर इलाके की सत्संग नगर कॉलोनी में कुत्तों के लिए एक शेल्टर होम का भी संचालन करती है। साथ ही साथ गरीब बच्चों को भी पढ़ाती है।

Advertisement

पीड़िता का आरोप है की सामाजिक काम करते रहने देने के लिए भाजपाइयों द्वारा उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। जब उसने रंगदारी नहीं दी तो उसके घर की बिजली काट दी गयी।उसके बाद एक दिन स्कॉर्पियो सवार भाजपा के साथ सौ के करीब महिला-पुरुषों ने उनके घर पर हमला बोल दिया और पथराव किया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा के घर में घुसे हुए लोगों ने  उनके साथ छेड़खानी की। साथ ही साथ 50 हजार रुपये और जेवर भी लूट लिए। घटना के संबंध सबूत के तौर पर पीड़िता ने पुलिस को फोटो और वीडियो सौंपा है डीसीपी वरुणा जोन ने पीड़िता को पूरे मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । इस मामले में सात नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

Related posts

धानोल सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य पर छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

ddtnews

खातेदारी जमीन को खुद की बता प्लाट बेचकर धोखाधड़ी करने के 7 मामलों के आरोपी को किया गिरफ्तार

ddtnews

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक को बीस साल की सजा सुनाई

ddtnews

तड़के पुलिस की धरपकड़ : जालोर में 60 पुलिस की टीमों ने 325 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

बिशनगढ़ पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

आंख मूंदकर बैक लेते चालक ने डंपर से मोटरसाइकिल सवार को कुचला

ddtnews

Leave a Comment