DDT News
खेल

10वीं क्लास में 4% मार्क्स के लिए पकड़ा था बल्ला… अब टीम इंडिया में एंट्री, जानिए इस विकेटकीपर की दिलचस्प कहानी

कई खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम में जगह बनाने का सपना देखते हैं। साथ ही ये कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे क्रिकेट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन अब वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं। इस क्रिकेटर का नाम जितेश शर्मा है और उम्र 29 साल है। इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं।

जितेश शर्मा ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनका टीम इंडिया का सफर कैसा रहा। हैरानी तब होती है जब जितेश बताते हैं कि उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

Advertisement

जितेश कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे। उनका सपना डिफेंस ऑफिसर बनने का था। जितेश ने 10वीं में 4 फीसदी ज्यादा मार्क्स के लिए बल्ला पकड़ा। जिसके बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। जितेश महाराष्ट्र से हैं जहां उन्होंने क्रिकेट खेलकर राज्य बोर्ड परीक्षा में 4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जीतेश ने यह फैसला अपने दोस्तों की राय लेने के बाद लिया था। उन्होंने स्कूल की टीम में एक विकेटकीपर की कमी पूरी की। इससे पहले वह स्कूल टीम के फुटबॉल खिलाड़ी थे। 10वीं क्लास में स्टेट खेलने के बाद कोच अमर ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी। जितेश आगे बढे और उनका चयन अंडर-16 में हुआ।

Advertisement

इसके बाद 12वीं में भी जीतेश ने 4 फीसदी ज्यादा मार्क्स के लालच में स्टेट खेला। उन्होंने कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका जीवन कहीं और जा रहा है। तभी से उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में बढ़ती गई। हालांकि तब तक उन्होंने टीम इंडिया में चुने जाने के बारे में नहीं सोचा था।

जितेश को टीम के साथ घूमना और मस्ती करना बहुत पसंद था। जितेश का कहना है कि उन्हें टीम इंडिया में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। क्योंकि टीम का चयन पहले ही हो चुका था। लेकिन अचानक संजू सैमसन चोटिल हो गए और उन्हें बुलाया गया। तब वो पूरी तरह से हैरान रह गए थे।

Advertisement

इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना काफी अच्छा लग रहा है। ड्रेसिंग रूम में हमेशा खुशी का माहौल रहता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा। अब देखना यह होगा कि इस सीरीज में जितेश को टीम में मौका मिलता है या नहीं। यह मैच रांची में खेला जाएगा।

Advertisement

जितेश शर्मा से पहले टीम मेनेजमेंट पृथ्वी शॉ के विकल्प पर विचार करेंगे। उन्होंने हाल ही में शानदार तिहरे शतक के साथ रूट्स टीम में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन रांची में होने वाले मैच से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने साफ कर दिया है कि पृथ्वी को अभी इंतजार करना होगा।

Advertisement

Related posts

इरफान पठान की यह ट्वीट से नाराज हुए लोग, फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा

Admin

स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ के बल्लेने उगली आग, 400 रनों के रिकॉर्ड से चूके, बीसीसीआई सिलेक्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब

Admin

दुबई में जॉब का झांसा देकर ठगी: लोगों से 8 लाख रुपए लेकर हड़पे, थमाए नकली वीजा व टिकट; पता चलने पर पीड़ित ने कराई FIR

Admin

खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें-सांसद

ddtnews

राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर किया सम्मानित

ddtnews

Rishabh Pant को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है दिल्ली : रिपोर्टस News Detail शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में घायल स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में घायल स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि डीडीसीए की एक टीम स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है. जो एक दिन पहले एक भयानक दुर्घटना का शिकार हुए थे और अगर जरूरत पड़ी तो विकेटकीपर बल्लेबाज को हवाई मार्ग से प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली से रुड़की लौटते समय पंत की कार शुक्रवार को हम्मादपुर झाल के पास रुड़की के नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शर्मा ने कहा कि पंत को आगे की सर्जरी के लिए राष्ट्रीय राजधानी ले जाया जा सकता है (Rishabh Pant likely to be airlifted to Delhi for plastic surgery) क्योंकि कार दुर्घटना में उन्हें कई चोटें आई हैं. घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक, कार बुरी तरह जल गई थी और दुर्घटना के वक्त पंत ही गाड़ी चला रहे थे. कैसे हुई ऋषभ पंत के साथ ये दुर्घटना हाल ही में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा खत्म करके लौटी थी. जहां पर ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा थे. और भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टी 20 और वनडे सीरीज का पंत हिस्सा नहीं थे. उन्हें घुटने की एक इंजरी के चलते NCA में रिहैब के लिए जाना था. इसी बीच उनके पास कुछ समय था तो वे दिल्ली से अपने घर अपनी मां को नए साल पर सरप्राइज़ देने के लिए खुद ही कार चला कर जा रहे थे. शुक्रवार सुबह गाड़ी चलाते समय उनकी आंख लग गई और रुड़की के पास गाड़ी के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में उन्हें माथे, पीठ, और पैर में चोटें आई हैं. बीसीसीआई ने उनके लिए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर अपडेट दी है. वहीं उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत का अच्छे से अच्छा इलाज उत्तराखंड सरकार करवाएगी.

ddtnews

Leave a Comment