सायला. उपखण्ड मुख्यालय पर सहित क्षेत्रभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सायला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने ध्वजारोहण किया।जिन्हें पुलिस की ओर से गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद मुख्य अतिथि एसडीएम विश्नोई ने मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर सलामी दी।मुख्य अतिथि एसडीएम विश्नोई ने सम्बोधित किया।
जिसमें राज्य सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बड़े स्तर पर हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी।वही देश के सम्मुख खड़ी समस्याओं का एकजुटता से सामना करने व धैर्य व अनुशासन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर प्राप्त।सायला सरपंच रजनी कंवर ने तिरंगे को देश की शान बताते हुए सभी त्योहारों को अभिन्न संस्कृति बताया।सायला सरपँच ने देश मे सविंधान लागू होने के साथ गणराज्य हुआ था।आज हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की आवश्यकता है।देश मे छोटी छोटी बातों पर तोड़फोड़ करना गलत है। वही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 46 जनों को सम्मानित किया गया।
मार्च पास्ट में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व तृतीय सरस्वती बाल विद्या मन्दिर रही।व्यायाम प्रदर्शन मे प्रथम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय टैगोर पब्लिक माध्यमिक स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने हासिल किया।इसी प्रकार सांस्कृतिक में प्रथम विवेकानंद विद्या मन्दिर ,द्वितीय टैगोर पब्लिक माध्यमिक स्कूल व तृतीय सरस्वती बाल विधा मंदिर रही।जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मिष्ठान व पुरुस्कार की व्यवस्था दीपसिंह पुत्र भूरसिंह पोचलोड राजपुरोहित सायला द्वारा गई। मंच संचालन व्याख्याता अकबर खान व भीकाराम जीनगर ने किया।
इस दौरान तहसीलदार कौशल्या जांगिड, नायब तहसीलदार महेश दवे,सरपंच रजनी कंवर,विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, बीसीएमओ डॉ रघुनन्दन विश्नोई, डिस्कॉम एक्सईएन गोपालराम,सीबीईओ भंवरलाल परमार,प्रधानाचार्य लहरीराम उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, आरपी लुम्बाराम चौधरी,सुरेशचन्द्र बेनीवाल,युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव सुल्तान खान भाटी,समाजसेवी शम्भूसिंह दहिया,लाला भाई ठक्कर ,ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चौधरी,खण्ड समन्वयक साक्षरता दुर्गसिंह तुरा,पटवारी परमेश्वरी,हरदानाराम देवासी मौजूद थे।वही दोपहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रांगण में वालीबॉल का ग्रामीणों व प्रशासन के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें ग्रामीणों की टीम विजेता रही।