उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नाबालिग छात्र आत्महत्या के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंच गया और वहां ट्रैक पर खड़ा हो गया। जी आर पी ने मामले की सूचना मिलने के बाद छात्र को बचाया। जी आर पी को नाबालिग के आत्महत्या करने के इरादे की सूचना छात्र के परिवार वालों के माध्यम से ही मिली थी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के टोंक में रहने वाले एक शख्स ने प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन को फोन करके बताया की उसका नाबालिग बेटा परीक्षा में काम नंबर आने से दुखी था जिसके कारण आहात होकर वह अपने घर से बिना किसी को बताये निकल गया और फिर आत्महत्या के इरादे रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के पास ट्रैक पर खड़ा हो गया। इस बात की जानकारी नाबालिग छात्र ने खुद परिवार वालों को वीडियो कॉल करके दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आनन् फांनन में अपनी टीम को साथ लेकर उस स्थान पर पहुंचे जहाँ नाबालिग छात्र ट्रैक पर आत्महत्या के इरादे से खड़ा था। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक के पास मौजूद छात्र को सकुशल बचाया। इसके उपरान्त छात्र की कॉउंसलिंग करके उसे समझाया गया
मथुरा : नाबालिग छात्र पंहुचा रेलवे स्टेशन आत्महत्या के इरादे से, जीआरपी ने बचाया
Advertisement