DDT News
जालोर

नारणावास व नया नारणावास में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया

जालोर. नया नारणावास में गुरुवार को 74 वा गणतंत्र दिवस भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद पर सरपंच जशोदा कंवर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उप सरपंच मनोहर सिंह धवला , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम , एलडीसी प्रेम प्रकाश , जेठा राम , कुइया राम भजन सिंह आदि मौजूद थे। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारणावास के प्रांगण में सरपंच जशोदा कंवर व पीईईओ रतन सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र पर परेड ,शारिरिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को परितोषित प्रदान कर अभिनंदन किया।

गणतंत्र दिवस पर जशोदा कंवर ने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है हमे आपस मे भाई चारे की भावना से रहना है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर ज्यादा जोर देने की बात कही।

Advertisement
विज्ञापन

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतन सिंह राठौड़ ने सभी को देश की आजादी के लिए शहीद हुये वीरो को याद करते हुए कहा कि हमे भी देश की एकता के लिये नफरत की भावना को त्याग कर आपस मे एकता बनाये रखना है।

विज्ञापन

रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बालिका शिक्षा पर ज्यादा जोर देने की बात कही। माता पिता एवं अभिभावकों से बालिकाओं को उच्च अध्ययन तक पढ़ाने का आह्वान किया।  गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुति दी गई इस समारोह में गांव के सभी विद्यार्थियों के लिए मिठाई की व्यवस्था भामाशाह जगदीश सिंह पुत्र रणजीत सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल व प्रकाश चन्द्र ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , पीईईओ रतन सिंह राठौड़ , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , भगवत सिंह नारणावास ,पूर्व सैनिक जय सिंह , , शारीरिक शिक्षक हिमत सिंह , प्रकाश चन्द्र , विनोद कुट्टी ,जेठा राम , राजेन्द्र सिंह , रमेश सिंह , श्रवण भट्ट , सोभा राणा , लक्ष्मी चौधरी, एलडीसी शंकर लाल , महेश गुप्ता , अनिता गर्ग , पेईया राम , घीसा लाल , बाबूलाल राजपुरोजित , महेंद्र सिंह , मालम सिंह , तेजकरण ,मुकेश देवासी , वार्ड पंच जबर सिंह , जोरावर सिंह , अभिमन्यु सिंह , मोहन लाल , हीर सिंह , माला राम देवासी, जुजा राम मेघवाल , सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार राउप्रावि नया नारणावास में प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू व शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ के सानिध्य मे गणतंत्र दिवस मनाया । इस अवसर पर लच्छा राम धांधू , शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत , प्रदीप जांगिड़ ,चित्रा शर्मा , खुशाल सिंह , डूंगर सिंह , बगा राम , कांति लाल भट्ट , सवाई सिंह ,लाल सिंह ,उक सिंह , सोब सिंह , जुजा राम ,मंगल सिंह , लाख सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

उम्मेदपुर, डोडियाली, रायपुरिया में महंगाई राहत शिविर में वितरित किए गारंटी कार्ड

ddtnews

जालोर : राजकीय गांधी स्कूल के मुस्तफा ने 95.5% फीसदी अंक प्राप्त किए

ddtnews

जल संसाधन मंत्री मालवीय ने क्षतिग्रस्त डिग्गीयों एवं वितरिकाओं की मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के दिए निर्देश

ddtnews

स्काउट गाइड व विद्यार्थियों ने निकाला विधिक साक्षरता मार्च

ddtnews

पैंतीस साल में पहली बार भाजपा ने आहोर में टिकट रिपीट किया, छगनसिंह राजपुरोहित को दुबारा मैदान में उतारा

ddtnews

संभागीय आयुक्त ने आहोर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

Leave a Comment