DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

जालोर में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, शिक्षा विभाग की झांकी रही प्रथम

  • जालोर जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
  • मुख्य समारोह में श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया ध्वजारोहण

जालोर. जालोर जिले में 74वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरूवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार) व राजस्व राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया।

विज्ञापन

जालोर स्टेडियम मे आयोजित मुख्य समारोह में श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर मोहनलाल गर्ग के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनसिंह चारण, जिला प्रमुख राजेश राणा, जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व जालोर प्रधान नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

मुख्य समारोह में श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म” की भावना को साकार करते हुए राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही सरकार द्वारा आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, सिंचाई, पेयजल, उद्योग इत्यादि क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं।

विज्ञापन

श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा की क्रियान्विति के साथ-साथ ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा हैं। जिले के चहुंमुखी विकास के लिए महात्मा गाँधी टाउन हॉल, कृषि महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, नर्मदा पेयजल की अनेक परियोजनाएं, जिले के सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा व रेवतड़ा में नये राजकीय महाविद्यालय, अनार मंडी, जवाई बांध पुनर्भरण योजना, रीको औद्योगिक क्षेत्र, महात्मा गांधी इंग्लिष मीडियम स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, इन्दिरा रसोई केन्द्र सहित अनेक विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेष के सभी नागरिकों को 10 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा की सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करवायी जा रही है साथ ही मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।

Advertisement

मुख्य समारोह मे अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने माननीय राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया । समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ‘‘गोरबंद नखरालो……’’ पैरोडी गीत पर सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी वही महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय शिवाजी नगर जालोर के विद्यार्थियों ने ‘‘पूरवा सुहानी आई रे…….’’ गीत पर सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया। गोल्डन फ्यूचर स्कूल के बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गायन पर नृत्य की प्रस्तुति दी। नेहरू युवा केन्द्र जालोर के लोक कलाकारां द्वारा गैर नृत्य एवं आपदा प्रबंधन जालोर की टीम द्वारा दुर्घटना काल मे आपदा प्रबंधन के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ले जाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन करते हुए आमजन को जागरूक किया।

विज्ञापन

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली गई, जिसमें कृषि विभाग द्वारा ड्रॉन द्वारा फसलों पर छिड़काव का प्रदर्शन विशेष आकर्षक का केन्द्र रहा। झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी ने प्रथम तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मार्च पास्ट में मेघवाल समाज ने प्रथम व राबाउमावि प्रताप चौक जालोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व्यायाम प्रदर्शन में महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय शिवाजी नगर जालोर ने प्रथम व राबाउमावि प्रताप चौक जालोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को भी मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

समारोह के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार पारसमल राठौड़, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवं महिला¬एं उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्टी ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला एवं जिला परिषद भवन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने ध्वजारोहण किया। जबकि उपखण्ड कार्यालय जालोर पर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, तहसील कार्यालय पर जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ सहित समस्त विभागों में ध्वजारोहण किया गया।

Advertisement

Related posts

भागली सिंधलान में निरक्षरों की हुई परीक्षा, कई बुजुर्ग हुए शामिल

ddtnews

आहोर : ट्रोलर के पीछे टकराई कार, पांच युवकों की मौत, परिजनों ने शुरू किया प्रदर्शन

ddtnews

कठिन परिश्रम ही लक्ष्य प्राप्ति का आधार – जैन

ddtnews

शराब के कारण महिला हिंसा का बढ़ता ग्राफ

ddtnews

श्रेष्ठ संतान ही परिवार और राष्ट्र की समृद्धि का आधार – जोशी

ddtnews

स्पीड फोर्स की सेवाएं अब सायला में भी शुरू, दुपहिया वाहनों की मरम्मत होगी आसान

ddtnews

Leave a Comment