- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
- बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया
देवेन्द्रराज सुथार @ बागरा. कस्बे के राजेन्द्र सूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय सरपंच सत्यप्रकाश द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
पीईईओ एवं प्रधानाचार्य भंवर सिंह चारण, उपसरपंच जितेन्द्र कुमार घांची, थानाधिकारी भगाराम मीणा, भामाशाह इकतार खान व मंछाराम मेघवाल की मौजदूगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें कस्बे के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस पर्व पर पीईईओ एवं प्रधानाचार्य ने देश के आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों व बलिदानियों को याद किया तथा संविधान निर्माण प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों की प्रेरणा पर हर व्यक्ति को चलने को कहा। इसी तरह सरपंच सत्यप्रकाश राणा ने भी कस्बेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व सरपंच महेन्द्र कुमार, भूराराम रांगी, हड़मत सिंह राजपुरोहित, आदाराम लुकडा, वचन सिंह राजपुरोहित, भवर मकवाना, मंगलाराम, विक्रम पूरी, राजेन्द्र बैरवा, रामचंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों व विभाग के कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।