बांसवाड़ा के राजतालाब थाना पुलिस ने शहर के नामी नक्षत्र मॉल में संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनैतिक कार्य में लिप्त चार लड़कियों को वेश्यावृत्ति के आरोप में धर दबोचा। पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर से 4 लड़कियों को वेश्यावृत्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार नक्षत्र मॉल में काफी लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में यह अनैतिक कार्य हो रहा था इस पर आज एक पुलिस अधिकारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और अनैतिक कार्य होने की पुष्टि होने पर छापा मारकर वहां पर वेश्यावृत्ति कार्य का भंडा फोड़ कर चार लड़कियों को हिरासत में लिया है । वही संचालक के बारे में जानकारी लेकर उसको भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से शहर के नक्षत्र मॉल में स्पा सेंटर संचालित हो रहा था और वहां पर अनैतिक कार्य होने की भी जानकारी थी जिस पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
Advertisement